India News (इंडिया न्यूज़), Sophie Turner, दिल्ली: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और अमेरिकी गायक, गीतकार और अभिनेता जो जोनस इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था। डिवॉर्स की अनाउंसमेंट के बाद जहां जो जोनस अपनी बच्चियों संग अमेरिका टूर पर बिजी हैं, वहीं सोफी भी अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं। अब उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो नए शो जोन के को-स्टार फ्रैंक डिलन को लिप किस करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सोफी टर्नर और फ्रैंक डिलन समंदर में एक दुसरें को छपछपाते हुए पानी डाल रहे हैं। हंस रहे हैं, खिलखिला रहे हैं। इसी बीच वे एक-दूसरे को किस करते भी दिखाई दिए हैं।

सोफी के किसींग का वायरल वीडियो

बता दें की जोन एक अपकमिंग ITVX सीरीज है। इस सीरीज में सोफी ब्रिटिश ज्वैल थीफ जोन हैनिंगटन के किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके पति बोइसी हैनिंगटन हैं। इस शो की शूटिंग इस साल मई में इंग्लैंड में शुरू हुई थी। फ्रैंक जो इस फिल्म में बोइसी हैनिंगटन के किरदार में हैं उनके फैन उन्हें ‘फियर द वॉकिंग डेड’ और ‘हैरी पॉटर एंड द हाफ-ब्लड प्रिंस’ में उनके किरदार से जानते हैं ।

जो और सोफी की शादी

दोनो ने 2019 में एक दुसरे से शादी की थी। लेकिन शादी के चार साल बाद इसी महीने दोनो ने तलाक की अर्जी दी थी। दोनों ने अपनी 4 साल की हस्ती खेलती शादी को तोड़ने का फैसला लिया है। दोनों की 2 बेटियां हैं, जो फिलहाल जो जोनस के ही पास ही हैं। तलाक से एक दिन पहले जहां जो अपनी दोनो बेटीयों के साथ लंच डेट पर दिखे थे तो वहीं सोफी पार्टीयों में नाचती झुमती दिखाई दी थी।

सोफी और जो

एक्ट्रेस ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में आठ सीजन तक सेन्सा स्टार्क का किरदार निभाया था। उन्होंने 2016 की ‘एक्स-मेन: एपोकैलिप्स’ और 2019 की ‘डार्क फीनिक्स’ में जीन ग्रे की भुमिका भी निभाई थी। जो जोनस की बात करें तो उन्होंने अपने भाइयों निक जोनस और केविन जोनस के साथ साल 2005 में एक बैंड और उसके बाद डिज्नी चैनल सीरीज की शुरूआत की थी। उन्होंने मई में अपना छठा स्टूडियो एल्बम रिलीज किया और अभी अमेरिकी अपने परिवार के साथ जोनास बर्दर टूर पर दिखाई दिए थे।

 

ये भी पढ़े-