India News (इंडिया न्यूज़), Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding Update: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। बता दें कि दोनों की शादी के फंक्शन 23 तारीख से शुरू हो जाएंगे। 24 तारीख को दोनों की धूमधाम से शादी होगी।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शुक्रवार, 22 सितंबर की सुबह उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया कॉस्टयूम पहनने वाली हैं। तो वहीं राघव चड्डा डिजाइनर पवन सचदेवा के कपड़ों में नजर आएंगे। इस शादी से जुड़े कई अपडेट्स लगातार सामने आ रहें हैं। अब हाल ही में उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग की पूरी सिक्योरिटी को लेकर जानकारी सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग वेन्यू ‘होटल लीला पैलेस’ पर बहुत ही टाइट सिक्योरिटी होने वाली है। राघव चड्ढा एक होटल से पूरी तरह सजी हुई बोट पर मेवाड़ी स्टाइल में परिणीति चोपड़ा को लेने के लिए द लीला पैलेस जाएंगे।
उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रैंड वेडिंग वेन्यू पर 100 सिक्योरिटी गार्ड्स को तैनात किया गया है। क्योंकि होटल लीला पैलेस, पिछोला लेक के बीच में बना हुआ है, इसलिए लेक के बीच में 4 से 5 बोट्स में भी सिक्योरिटी एकदम टाइट की जाएगी। इस होटल की स्पेशल जेट्टी पर भी खास सिक्योरिटी होगी।
इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सिक्योरिटी रीजंस को ध्यान में रखते हुए 15 जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी चेक पोस्ट बनाए हैं, ताकि परिणीति-राघव की शादी में सुरक्षा की पूरी निगरानी की जा सके। परिणीति-राघव की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए भी स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और एक्स्ट्रा फोर्स के अलावा प्राइवेट गार्ड्स भी एयरपोर्ट पर गेस्ट की सुरक्षा के लिए मौजूद होंगे।
परिणीति और राघव चड्ढा ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि उनकी शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो। रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों की रॉयल शादी की वीडियो-फोटो लीक न हो, इसके लिए होटल में एंट्री करने वाले शख्स के फोन के कैमरे में ब्लू टेप लगाया जाएगा। ताकि, अगर कोई भी ब्लू टेप को हटाकर दोनों की शादी की वीडियो या फोटो लेने की कोशिश कर रहा है, तो उस पर बने ऐरो की मदद से उन्हें पकड़ा जा सके।
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…