India News (इंडिया न्यूज़), 12th Fail First Position on IMDb: साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने चौंकाया। इनमें सबसे ज्यादा हैरान 12वीं फेल (12th Fail) ने किया। छोटी स्टार कास्ट, कम बजट और कम प्रचार के बिना भी इस फिल्म ने झंडे गाड़े। अब इस फिल्म के खाते में एक और उपलब्धि शामिल हो गई है। बता दें कि 12वीं फेल, बीते साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का मुकाबला कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ था। दोनों फिल्मों ने साथ में थिएटर्स में दस्तक दी थी।
‘तेजस’ को चटाई धूल
आपको बता दें कि कमना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ के मुकाबले, 12वीं फेल को स्क्रीन्स भी कम मिली थी। फिर भी बाजी 12वीं फेल के खाते में आई। इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में रफ्तार बनाई और अपना मुनाफा कमा लिया। अब IMDb की रेटिंग में भी 12वीं फेल ने बाजी मार ली है।
12वीं फेल को मिले सबसे ज्यादा वोट्स
IMDb ने अपनी 250 टॉप भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहला पायदान 12वीं फेल को दिया है। यहां तक कि इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर रही ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों को भी IMDb रेटिंग में पीछे छोड़ दिया है। 12वीं फेल को IMDb पर 51 हजार से ज्यादा लोगों ने 9.2 रेटिंग दी है।
12वीं फेल की कहानी
12वीं फेल सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है, जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते है। ये फिल्म बताती है कि जिंदगी परीक्षा से कहीं ज्यादा है। इसके साथ ही 12वीं फेल लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म की स्टारकास्ट
12वीं फेल का प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज ने किया है। 12वीं फेल में विक्रांत मैसी, मेधा शंकर और आनंतविजय जोशी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज हुई थी।
Read Also:
- क्या सच में हो रही है Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda की सगाई? दोनों स्टार्स की टीम ने बताई सच्चाई । Are Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda really engaged? The team of both stars told the truth (indianews.in)
- Bipasha Basu: मालदीव बायकॉट के बीच बिपाशा बसु को जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, लोगों ने किया ट्रोल । Bipasha Basu: Bipasha Basu had to celebrate her birthday amid Maldives boycott, people trolled (indianews.in)
- Ustad Rashid Khan Passed Away: नहीं रहे संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान, कैंसर की वजह से हुआ निधन । Ustad Rashid Khan Passed Away: Music maestro Rashid Khan passes away due to cancer (indianews.in)