India News (इंडिया न्यूज़), 1920 Horrors Of The Heart: सिनेमाघरों में इस समय बॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर फिल्म लगी है जो लोगों को ध्यान खींच रही है। मशहूर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्शन में डेब्यू करते हुए फिल्म ‘बॉलीवुड (1920 Horrors Of The Heart) बनाई है। फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और लोगों को ये फिल्म काफी पसंद भी आ रही है। अविका गौर और राहुल देव स्टारर इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। तो आइए जानते हैं कि इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा।

फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन

अविका गोर और राहुल देव की फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ पिछले शुक्रवार यानी 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। सिनेमाघरों में काफी समय के बाद हॉरर फिल्म रिलीज हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ ने रिलीज के बाद फर्स्ट वीकेंड पूरा कर लिया है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 5.42 करोड़ रुपये की कमाई की है। अविका गौर और राहुल देव की फिल्म पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को देखा जाए तो शुक्रवार 1.48 करोड़ रुपये, शनिवार को 1.85 करोड़ रुपये और रविवार को 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म में नही है कोई बड़ा स्टार

‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है और ना ही इसका ज्यादा प्रमोशन हुआ है इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ उस समय अच्छी शुरुआत की है जब सिनेमाघरों में ‘आदिपुरुष’ और ‘जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में लगी हैं।

ये भी पढ़ें- New Chief Secretary Of Panjab: IAS अधिकारी अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, ये दो नाम दौड़ में थे सबसे आगे