इंडिया न्यूज़,दिल्ली(viral video): इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लोग व्यूज,लाइक, कमेंट और शेयर के लिए किसी भी हद को पार कर देते हैं, आए दिन ऐसे कई वायरल वीडियो देंखने को मिलते हैं। इन वायरल वीडियो के कंटेंट क्रिएटर न जगह देखते हैं और न माहौल बस वीडियो बनाने में लगे रहते है, ये क्रिएटर इस बात का भी ख्याल नहीं रखते है कि पब्लिक प्लेस में ऐसे वीडियो बनाना सही है भी है या नहीं? ऐसा ही एक मेट्रो का वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बॉलीवुड फिल्म भूलभूलैया की फेमस कैरेक्टर मंजुलिका के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक मेट्रो का है, इस वीडियों में एक लड़की पीली साड़ी में बॉलीवुड फिल्म भूलभूलैया की फेमस कैरेक्टर मंजुलिका के लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की पीली साड़ी पहने लड़की डरावने मेकअप में सबसे पहले मेट्रो में घूमती है और फिर यात्रीयों के सामने जाकर डरावनी आवाज निकालती है और अजीबोगरीब हरकतें भी करती है।जिससे मेट्रो यात्री डर जाते है। इस वायल वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने शेयर किया हैं, वहीं अभिनव नायन नाम के एक यूजर ने कमेंट कर दावा किया कि ये वायरल लड़की कॉमिक कॉन इवेंट में हिस्सा लेने आइ थी।
PC: trolls_official
View this post on Instagram
Also Read: पीएम मोदी के डॉक्यूमेंट्री पर भड़के कानून मंत्री, बोले कुछ लोग BBC को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं