इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Uorfi Javed) छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो  ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, इस शो का ग्रैंड फिनाले इस शनिवार यानी कल होगा। जिसकी वजह से इन दिनों शो में खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। और इन्हीं ड्रामों के बीच अब अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सोशल मीडिया सन्सैशन और एमटीवी स्प्लिट्सविला 14 शो का हिस्सा रहने वाली और इसी शो में ‘मिसचीफ-मेकर’ का टैग जितने वाली उर्फी जावेद का एक म्यूजिक एल्बम ‘विला वाला प्यार’ रिलीज हुआ है जिसे आप फुल्ली फालतू यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। इस म्यूजिक एल्बम वीडियो में उर्फी शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस कर नज़र आ रहीं हैं।

यूट्यूब चैनल के साथ ही उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस गाने को पोस्ट किया हैं, साथ ही आई कैची कैप्शन में लिखा ‘बस हो गया अब बहुत इंतजार। उर्फी आ गई है लेकर ‘विला वाला प्यार’, अब होगा एंटरटेनमेंट नॉन स्टॉप मेरे यार! इसको सुनते-सुनते हो जाओ इस सीजन के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार। फुली फलतू लाया है ये ड्रामा… आपके लिए समंदर पार से।’

बता दें,90 दशक के गाने पर आधारित इस गाने में उर्फी पीच कलर की साड़ी में स्प्लिट्सविला 14 के प्रतियोगी अमीर हुसैन, तारा प्रसाद, कशिश रत्नानी, जोशुआ छाबड़ा, जस्टिन डीक्रूज, साक्षी श्रीवास, सौंदस माउफ़क़ीर और आकाशलीना चंद्रा के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर स्प्लिट्सविला 14 का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही स्प्लिट्सविला फैंन इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Also Read:फिल्मों और लाइमलाइट से दूर, ‘महारानी’ जैसी कैसे जिंदगी जीती हैं रेखा ?