India News (इंडिया न्यूज़), Hanuman Look, दिल्ली: आदिपुरुष 600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म है। यह फिल्म रामायण की कथाओं पर आधारित है। इसके साथ ही इसके अंदर प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नेगी जैसे किरदार शामिल है लेकिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चलती ही रहती है। ज्यादातर बातें इसमें किरदारों के लुक को लेकर जाती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हनुमान के लुक को भी साथ में लगा कर लुक पर सवाल उठाए गए है कि आदिपुरुष के बजरंगी का लुक सही है कि टीवी सीरियल रामायण में आए हनुमान का लुक सही हैं।

ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर

टि्वटर पर आदिपुरुष के हनुमान और 36 साल पुराने सीरियल के हनुमान की तस्वीरों को साथ में लगाकर कंपेयर किया गया जा रहा है। जिसमें रामानंद सागर की रामायण के हनुमान की तस्वीर पर लिखा गया कि ’36 साल पुराने सीरियल के हनुमान, उस जमाने में न कोई वीएफएक्स/सीजीआई नहीं थी, सिर्फ मेकअप ने इस लुक को बनाया था और लोगों को पसंद आया था’, वही आदिपुरुष की तस्वीर पर लिखा गया ‘600 करोड़ रुपये के बजट की फिल्म का है, जबरदस्त टेक्नोलॉजी मौजूद है, फिर भी ऐसा लगा रहा है कि एक्टर ने हनुमान बनने के लिए मुंह में हवा भर रखी है, जैसा बच्चे करते हैं. खराब!’ यही नहीं लोग फिल्म की और भी तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी चर्चा भी कर रहे हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ओम राउत की आदिपुरुष फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। ऐसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा इसके अंदर प्रभास राम के किरदार में, कृति सीता, सनी लक्ष्मण, सैफ अली खान रावण और देवदत्त हनुमान के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के अंदर वीएफएक्स का जम के इस्तेमाल किया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आती है या नहीं।

 

ये भी पढ़े: बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर आए कई रावण, आदिपुरुष के रावण से कौन है बेहतर