India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Kissing Scene Record, दिल्ली: बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में है, जिनमें लंबे किसिंग सींस को देखा गया है। कई फिल्में तो ऐसे भी हैं जो पुराने समय में आए और उस दौरान इतने लंबे किसिंग सींस को उनमें देखा गया है। जब लोग एक दूसरे से किसिंग के ऊपर बात करने से भी शर्माते थे। आज के इस रिपोर्ट में हम आपको नहीं फिल्मों के नाम बताएंगे जिन्होंने किसिंग सीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कर्मा
सन 1933 में आई हिमांशु राय और देविका रानी की फिल्म धर्मा के अंदर 4 मिनट का किसिंग सीन था।
जिंदगी मिलेगी ना दोबारा
नई फिल्मों की बात करें तो जिंदगी मिलेगी ना दोबारा में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के बीच करीब 3 मिनट लंबा किसिंग सीन रखा गया था। इसे देखने के बाद कई लोगों ने इसकी आलोचना की थी और तारीख भी की थी।
राजा हिंदुस्तानी
राजा हिंदुस्तानी के बारे में तो हर कोई जानता है। इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच काफी लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था।
धूम 2
धूम 2 के अंदर एक बार फिर ऋतिक रोशन ने लंबे किसिंग सीन का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसमें वह ऐश्वर्या राय के साथ किसिंग सीन दर्शाते हुए देखे थे।
फितूर
काफी खूबसूरत फिल्म फितूर के अंदर आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ के बीच काफी लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था। इन दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म के अंदर काफी पसंद किया गया था।