India News (इंडिया न्यूज़), 69th National Film Awards: 17 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के ‘विज्ञान भवन’ में आयोजित किए गए ’69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ (69th National Film Awards) समारोह में सभी विजेताओं को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया। अवॉर्ड के साथ लगभग सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार भी मिला, जिनमें से एक को 10 लाख रुपए का सर्वोच्च नकद पुरस्कार भी दिया गया है।

किसे मिला सर्वोच्च नकद पुरस्कार?

आपको बता दें कि ’69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ समारोह में सर्वोच्च नकद पुरस्कार पाने वाला कोई और नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हैं। वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि वहीदा रहमान को स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस अवॉर्ड), 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और एक शॉल से सम्मानित किया गया।

इन सेलेब्स को भी मिला नकद पुरस्कार

भारत सरकार के ‘प्रेस सूचना ब्यूरो’ (पीआईबी) के अनुसार बताया गया कि अल्लू अर्जुन (पुष्पा: द राइज), आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी) ने बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का अपना पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। तीनों को रजत कमल (सिल्वर लोटस अवॉर्ड), एक सर्टिफिकेट और 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

अभिनेताओं के अलावा, अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए आर माधवन ने बेस्ट फीचर फिल्म का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। 53 वर्षीय अभिनेता को स्वर्ण कमल, एक सर्टिफिकेट और 2.5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, ‘ऑस्कर’ और ‘गोल्डन ग्लोब’ विजेता फिल्म ‘आरआरआर’ ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया। इसके लिए फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली को स्वर्ण कमल, एक सर्टिफिकेट और 2 लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ जीतने पर भावुक हुईं वहीदा रहमान

’69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ समारोह में ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ प्राप्त करने के बाद भावुक वहीदा रहमान ने एक स्वीकृति स्पीच दी। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित और बहुत विनम्र महसूस कर रही हूं, लेकिन आज मैं जहां खड़ी हूं, यह सब उस प्यारी इंडस्ट्री की वजह से है, जिसका मैं हिस्सा रही हूं। सौभाग्य से, मुझे टॉप निर्देशकों, निर्माताओं, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और संगीत निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे बहुत प्यार व सम्मान दिया।’

उन्होंने अपनी स्पीच के लास्ट में कहा, “अंत में, मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट और ड्रेस डिजाइनर भी स्पेशल मेंशन के हकदार हैं। इसलिए मैं इस पुरस्कार को फिल्म इंडस्ट्री के सभी विभागों के साथ साझा करना चाहती हूं, क्योंकि एक व्यक्ति पूरी फिल्म नहीं बना सकता, यह एक सामूहिक प्रयास है।”

 

Read Also: Sunny Deol Birthday: दोनों बेटों के साथ ढोल पर थिरके सनी पाजी, राजवीर और करण संग मिलकर काटा केक (indianews.in)