इंडिया न्यूज़: (Police Complaint Filed Against Adipurush) बॉलीवुड की एक और फिल्म विवादों में घिर गई है। बता दें कि एक्टर प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनॉन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ अब एक बार फिर विवादों के बीच आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसमें भगवान श्रीराम के रूप में प्रभास और कृति सेनॉन मां सीता का लिवास पहनें नज़र आईं। हालांकि, इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अब मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि मेकर्स ने हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस के पात्रों को अनुचित वेशभूषा में दर्शाया है, जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (ए), 298, 500 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता संजय दीनानाथ तिवारी ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि ‘आदिपुरुष’ हिंदुओं के पवित्र धर्म ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन पर बनाई गई है और सनातनी कई युगों से श्रीराम के चरित्रार्थ का अनुसरण करते नज़र आ रहें हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में भगवान श्रीराम बने प्रभास को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है। इसके साथ ही मां सीता को भी बिना सिंदूर के दिखाया गया है, जो कि गलत है।
वहीं, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आगे कहा, “बॉलीवुड के फिल्म निर्माता जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं, जिससे वो सनातन धर्म का अपमान कर सकें। जो बहुत ही निंदनीय है। ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर ने हिंदू धर्म का अपमान किया है, जिसकी वजह से भविष्य में भारत के विभिन्न राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर खतरे में पड़ सकता है।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…