इंडिया न्यूज़: (Farhan Akhtar Live Concert Set Collapsed) बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) मल्टी टैलेंटेड हैं। वो एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ लेखक, डायरेक्टर और सिंगर भी है। बता दें कि फरहान अपने नए-नए टैलेंट से फैंस के होश उड़ा देते हैं। फरहान अख्तर का अपना लाइव बैंड भी है, जिसके जरिए वो दुनियाभर में म्यूजिक कॉन्सर्ट करते हैं। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। फरहान जल्द ही मध्य प्रदेश के इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले थे, जिसके लिए एक बेहद ही शानदार सेट बनाया गया था। लेकिन फरहान अख्तर के लाइव कॉन्सर्ट के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है।

फरहान अख्तर के लाइव कॉन्सर्ट के सेट पर हुआ हादसा

आपको बता दें कि फरहान अख्तर के लाइव कॉन्सर्ट का सेट तेज आंधी और तूफान में भरभराकर गिर गया है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहान अख्तर के लाइव कॉन्सर्ट का सेट तेज आंधी में भरभराकर गिरता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो में ये दृश्य काफी खतरनाक लग रहा है, लेकिन गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। फरहान अख्तर के सेट के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहें हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

इस वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शुक्र है किसी को कोई चोट नहीं लगी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “उम्मीद करती हूं कि इस कॉन्सर्ट में किसी को चोट नहीं लगी होगी।”

वहीं कुछ लोग फरहान अख्तर के कॉन्सर्ट का सेट गिरने पर मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये इंदौर है भाइयों, यहां केवल कीर्तन अलाउड है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इसका भी कॉन्सर्ट होता है क्या, मतलब कौन हैं ये लोग, जो इस फटे हुए बांस जैसी आवाज वाले कॉन्सर्ट में जाते हैं।”