India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Video, मुंबई: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज होते ही हर जगह छा गई है। लोग इस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस की मानें तो प्रभास भगवान राम के किरदार में छा गए हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई है। कई लोग फिल्म के वीएफएक्स पर सवाल उठा रहें हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इस मूवी की बुराई करता नजर आ रहा है। इसी बीच उसे ‘आदिपुरुष’ की आलोचना करना भारी पड़ा गया है। इस दौरान का क वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘आदिपुरुष’ की बुराई करने पर मीडियो के सामने एक शख्स की हुई पिटाई

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शख्स फिल्म की खराब वीएफएक्स और प्रभास की एक्टिंग पर सवाल उठा रहा है। मीडिया से बातचीत में इस लड़के ने कहा, “फिल्म में सभी राक्षसों को प्ले स्टेशन को कार्टून की तरह दिखाया गया है। इस मूवी में प्रभास पर भगवान राम का किरदार सूट नहीं कर रहा है। ओम राउत ने मूवी में प्रभास को सही से नहीं दिखाया है।” इस दौरान वहां पर कुछ लोग आते हैं और इस लड़के से बहस करने लगते हैं। इसके बाद मामला इतना आगे बढ़ जाता है कि प्रभास के फैंस उस लड़के की पिटाई करने लगते हैं। लेकिन बाद में बाकी लोगों ने उस लड़के को बचा लिया।

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद

बता दें कि प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया कि ये फिल्म पहले दिन करीब 100 करोड़ की कमाई कर सकती वहीं प्रभास की बात करें तो वो भगवान राम के रोल में छा गए हैं। कृति सेनन ने भी माता सिता का किरदार अच्छे से निभाया है। रावण के रोल में सैफ अली खान ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है।