India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3 Anil Kapoor: फेमस और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि फैंस का ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। जी हां, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है। इस बार शो में काफी कुछ नया और मजेदार देखने को मिलेगा। होस्ट से लेकर कंटेस्टेंट्स और फॉर्मेट तक में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए अंजुम फकीह (Anjum Fakih) से लेकर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) तक, शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। इस बार के सीजन में कितने यूट्यूबर्स होंगे और कितने एक्टर्स, इसका खुलासा कुछ ही दिनों में हो जाएगा। अब इसी बीच मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

मेकर्स ने रिलीज किया बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो

आपको बता दें कि मेकर्स ने अब तक अनिल कपूर (Anil Kapoor) की होस्टिंग से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। नए होस्ट को देख कई फैंस इस बात से मायूस हैं कि सलमान खान (Salman Khan) इस बार के सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, कुछ यूजर्स नए होस्ट के साथ शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इस बीच मेकर्स ने शूटिंग का नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पर्दे के पीछे की कहानी दिखाई गई है। होस्ट अनिल कपूर ने कैसे शूटिंग की, उन्होंने खुद को इसके लिए कैसे तैयार किया, इसकी झलक इस वीडियो में दिखाई गई है। मेकअप से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक, अनिल कपूर के होस्ट बनने की पूरी तैयारी दिखाई गई है।

Chandu Champion की स्क्रीनिंग में अपनी मां को गले लगाते दिखे Kartik Aaryan, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल वीडियो- India News

क्या गदर 3 से बाहर होंगी सकीना? सिर्फ एक शर्त पर Sunny Deol संग काम करेंगी Ameesha Patel – India News

फैंस ने नए प्रोमो वीडियो पर दिए रिएक्शन

अनिल कपूर की इस वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘झकास सीजन बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या बात लेजेंड्री एक्टर, एक नंबर झकास।’ इसी के साथ कुछ ने उन कंटेस्टेंट्स का भी नाम बताया, जिन्हें वह शो में देखना चाहते हैं। एक फैन ने लिखा कि वो एमटीवी रोडीज के सिवेत तोमर को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में देखना चाहते हैं।