India News (इंडिया न्यूज़), Govinda Tweet on Haryana Violence: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रहना पसंद करते हैं। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर विषय का कारण बन गए हैं। दरअसल, एक्टर गोविंदा के ट्विटर हैंडल से बीते रोज हरियाणा हिंसा को लेकर किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट किया गया। गोविंदा के ट्वीटर से उस ट्वीट में लिखा गया कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसे काम करते हैं। इस ट्वीट के आने के बाद गोविंदा को ट्रोल किया जाने लगा और फिर कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इसके बाद अब गोविंदा ने दावा किया है कि वो बातें उन्होंने नहीं लिखी हैं, बल्कि उनके ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है।

गोविंदा का अब ट्विटर अकाउंट ही हुआ डिलीट

आपको बता दें कि एक्टर गोविंदा ने गुरुवार, 3 अगस्त को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं तो सालों से ट्विटर इस्तेमाल नहीं कर रहा। बता दें कि अब गोविंदा का ट्विटर अकाउंट ही डिलीट हो गया है और नज़र नहीं आ रहा है।

गोविंदा ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में कहा, “हरियाणा पर हुए ट्वीट को कृपया मुझसे मत जोड़ें, क्योंकि मैंने वो ट्वीट नहीं किया है। किसी ने मेरा अकाउंट हैक किया है। मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं। मैं इस मामले को देख रहा हूं। मैं ट्विटर को कई सालों से इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं। इसे किसी ने हैक किया है। मेरी टीम भी मना कर रही है। वो लोग ऐसे नहीं हैं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे।”

गोविंदा ने आगे कहा, “हो सकता है कि अभी ये इलेक्शन का दौर चलने वाला है तो किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं। परंतु ये हैक हुआ है। मैं कभी करता नहीं हूं ऐसा। किसी के लिए नहीं कहता। इन पर मैं कभी बात नहीं करता।”

हैकर ने गोविंदा के ट्वीट से कही थी ये बात

बीते रोज़ मोहम्मद आसिफ खान नाम के एक ट्विटर यूज़र ने गुरुग्राम का एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया था कि भीड़ ने मुसलमानों की दुकाने लूटी। इसी ट्वीट को गोविंदा के अकाउंट से रीट्वीट किया गया और लिखा गया, “हम कितना नीचे गिर गए हैं? उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसे काम करते हैं। अमन और शांति बनाएं। हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं।”

 

Read Also: Gadar 2 से ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना नए अंदाज में हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर तारा सिंह, सकीना और जीते ने मचाया धमाल (indianews.in)