India News (इंडिया न्यूज़),Ira Trivedi, दिल्ली: 11 जून को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर मधु मंटेना ने दूसरी बार योग एक्सपर्ट और लेखिका इरा त्रिवेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बता दें, मधु मंटेना ने पारंपरिक तरीके से साथ सात फेरे लेने के बाद रविवार 12 जून को मुबई में अपनी वेडिंग रिसेप्शन होस्ट की, जहां फिल्मी दुनिया के कई सितारे शरीक किए।

जिसकी एक वीडियो अब इरा त्रिवेदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में लिख, ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं क्योंकि सारी कायनात मुझे तुम्हें पाने में लगी हुई थी।’ शेयर किया है। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, मधु मंटेना की पहली शादी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से साल 2015 में की थी। और शादी के चार साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।

इरा त्रिवेदी द्वारा शेयर फोटो देखें

इरा त्रिवेदी द्वारा शेयर इंस्टाग्राम तस्वीरों में कपल ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के खास दिन पर इरा गुलाबी कांजीवरम साड़ी  और मधु ने मैचिंग पायजामा के साथ बेज रंग का कुर्ता पहन रखा है। इसके साथ ही दोनो ने गुलाबी और सफेद रंग के फूलों की माला पहन रखा है। वही शादी के रिचुअल्स परफॉर्म करने के दौरान आमिर खान व्हाइट कलर के पायजामे-कुर्ते में और अल्लू अर्जुन शूट-पैंट में फूल बरसाते भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: साल की तीसरी हिट बनी सारा-विक्की  की ‘जरा हटके जरा बचके’, कमाए इतने करोड़