India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan and Fatima Sana Sheikh, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) संग अपने लिंकअप रूमर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। बता दें कि हाल ही में आमिर खान और फातिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दोनों स्टार्स साथ में पिकलबॉल खेलते नज़र आ रहें हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहें है कि आमिर और फातिमा एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। लेकिन अभी तक फातिमा और आमिर ने अपने रिश्ते पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया है। इसी बीच अब आमिर और सना के रिश्ते पर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है।
केआरके ने आमिर और फातिमा के रिश्ते पर किया ट्वीट
आपको बता दें कि सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि आमिर खान और फातिमा सना शेख जल्द ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज- आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। आमिर फिल्म दंगल के टाइम से सना को डेट कर रहे हैं।” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आमिर खान दे चुके हैं दूसरी पत्नी को तलाक
बता दें कि एक्टर आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग हो चुके हैं। बीते साल किरण और आमिर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि वो अलग हो रहें हैं। लेकिन वो दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ मिलकर ही करेंगे। अलग होने के बाद भी आमिर और किरण अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं।