India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan New Interest: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बेटी की शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि आमिर ने अपने 30 साल से भी लंबे एक्टिंग करियर में कुछ ऐसी फिल्में डिलीवर की हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर उनका डॉमिनेंस बरकरार रहा। हालांकि, प्रोफेशनल लिहाज से पिछले कुछ साल आमिर के लिए अच्छे नहीं गए। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

बेटी की शादी को लेकर सुर्खियों में आमिर

आपको बता दें कि एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) की कुछ ही दिनों में शादी है। वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 3 जनवरी को शादी करने वाली हैं। ऐसे में बेटी की शादी में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। आमिर पहले से भी ज्यादा बिजी हो गए हैं। अब इन दिनों उन्हें एक नया शौक लगा है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं।

आमिर को चढ़ा ये नया शौक

नई-नई चीजों को सीखने के लिए चर्चित आमिर खान को इस बार क्लासिकल सिंगिंग का चस्का लगा है। रिपोर्ट में बताया गया कि आमिर हर रोज एक घंटा रियाज करते हैं, ताकि अपनी स्किल्स को बेहतर कर पाएं। वो प्रोफेशनल क्लासिकल म्यूजिक टीचर से ट्रेनिंग ले रहें हैं। लेकिन क्या ये उनकी बेटी की शादी में दी जाने वाली परफॉर्मेंस के लिए है या किसी अपकमिंग फिल्म के लिए, ये साफ नहीं हो पाया है।

महाराष्ट्रियन स्टाइल में होगी बेटी आइरा की शादी

आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बताया गया कि वो महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी करेंगी। शादी बहुत लग्जीरियस स्टाइल में न होकर सिंपल होगी। इसके बाद मुंबई और दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन भी रखा गया है।

आमिर खान का वर्कफ्रंट

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। इस फिल्म के फेलियर के बाद आमिर खान ने डेढ़ साल तक एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी। हालांकि, अब वो वापसी के लिए तैयार नजर आ रहें हैं। आमिर खान एक्टिंग प्रोजेक्ट ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा वो ‘लाहौर 1947’ फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मूवी के हीरो सनी देओल होंगे।

 

Read Also: