Hindi News / Entertainment / Aamir Khan Birthday Special Aamir Khan Turned 60 On The Festival Of Holi Fell In Love Not Once But Thrice Know Who Is The Actors Third Love

होली के त्यौहार पर 60 के हुए आमिर खान, एक बार नहीं 3 बार हुआ प्यार, जानिए कौन है एक्टर की तीसरी मोहब्बत?

Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Aamir Khan Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में जितनी सफलता हासिल की, उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चा में रही। आमिर की प्रेम कहानी एक बार नहीं, बल्कि तीन बार लिखी गई। पहले उन्होंने रीना दत्ता से शादी की, फिर किरण राव उनकी जीवन संगिनी बनीं और अब एक बार फिर उनकी जिंदगी में एक नए प्यार ने दस्तक दी है। आइए जानते हैं आमिर खान के प्यार और रिश्तों का यह सफर कैसा रहा।

कौन बना आमिर का पहला प्यार?

आमिर खान का पहला प्यार रीना दत्ता थीं। दोनों पड़ोसी थे और आमिर उन्हें अपनी खिड़की से देखा करते थे। इस प्यार की शुरुआत तब हुई जब आमिर ने रीना को खून से लिखा एक प्रेम पत्र दिया, हालांकि रीना को यह तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने आमिर को ऐसा करने से मना कर दिया। शुरुआत में रीना के मन में आमिर के लिए कुछ खास फीलिंग्स नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। आमिर और रीना की शादी 18 अप्रैल 1986 को हुई थी। उस समय आमिर ने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी, लेकिन जल्द ही उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) रिलीज हुई और वे रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म में रीना भी एक छोटे से रोल में नजर आईं। यह शादी करीब 16 साल तक चली, लेकिन 2002 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। हालांकि, तलाक के बाद भी आमिर और रीना के बीच रिश्ते मधुर बने रहे। दोनों ने अपने बच्चों- इरा खान और जुनैद खान की परवरिश में बराबर की जिम्मेदारी ली।

‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता…’, बहन के आशुओं को बर्दाश्त नहीं कर पाए टोनी कक्कड़, मुंह से उगलने लगे आग, शो में देरी के लिए दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Aamir Khan Birthday Special

होली के जश्न में मौसम की मिलावट, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें क्या है मौसम का हाल!

किरण राव बनीं आमिर का दूसरा प्यार

पहली शादी टूटने के बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव आईं। दोनों की मुलाकात ‘लगान’ (2001) के सेट पर हुई, जहां किरण बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। आमिर और किरण की शादी 28 दिसंबर 2005 को हुई थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आज़ाद है। शादी के बाद किरण आमिर के करियर का अहम हिस्सा बन गईं और उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर कई फिल्मों में काम किया। हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और 2021 में आमिर और किरण ने तलाक लेने का फैसला किया। लेकिन तलाक के बावजूद दोनों के बीच मजबूत प्रोफेशनल और दोस्ताना रिश्ता बना रहा। आमिर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘मिसिंग लेडीज’ का निर्देशन किरण ने ही किया था, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच आज भी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है।

तीसरी बार हुआ प्यार

इस बार आमिर की जिंदगी में कौन है? हाल ही में आमिर खान को तीसरी बार प्यार हो गया है। हालांकि इस बार उन्होंने अपने पार्टनर का नाम सार्वजनिक नहीं किया। लेकिन जब उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात की तो उन्होंने गौरी स्प्रैट के बारे में खुलासा किया। गौरी आमिर खान की पुरानी दोस्त हैं और वो आमिर को पिछले 25 सालों से जानती हैं। इतना ही नहीं वो आमिर के प्रोडक्शन हाउस से भी जुड़ी हुई हैं। आमिर के मुताबिक गौरी से उनकी दोस्ती अब प्यार में बदल गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

बच्चों के साथ आमिर खान का रिश्ता?

आमिर खान के तीन बच्चे हैं- इरा खान, जुनैद खान और आज़ाद। इरा ने हाल ही में नुपुर शिखरे से शादी की, जिसमें आमिर खान काफी खुश नजर आए। वह अपनी बेटी के काफी करीब हैं और अक्सर अपने इमोशनल बॉन्ड के बारे में बात करते रहते हैं। वहीं जुनैद खान भी अब फिल्मों में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली थिएटर फिल्म ‘लवयापा’ हाल ही में रिलीज हुई है। जुनैद ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने उन्हें जिंदगी और एक्टिंग की गहरी सीख दी है। छोटे बेटे आजाद के साथ भी आमिर की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। वह अक्सर आजाद के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं।

आमिर की लव स्टोरी में आगे क्या?

आमिर खान की लव लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है। दो असफल शादियों के बाद अब वह फिर से प्यार में हैं। क्या वह तीसरी बार शादी करेंगे या यह रिश्ता दोस्ती तक ही सीमित रहेगा, यह देखना बाकी है। लेकिन एक बात तो तय है, चाहे उनकी प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, आमिर खान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

सड़ती किडनी का बढ़ सकता है खतरा, जान लें इस छुपे दुश्मन के लक्षण वरना बन जाएंगे काल!

Tags:

Aamir Khan Birthday Special
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue