Faisal Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई और एक्टर फैसल खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबर के अनुसार सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया। लेकिन फैसल ने इसमें हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। आमिर के भाई फैसल खान ने शो में आने से इंकार करते हुए कहा कि “मुझे मेरी आजादी बहुत पसंद है।” जिसके बाद अब फैसल खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने भाई आमिर खान और भाई को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए हैं।

आपको बता दें कि अभिनेता फैसल खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि “परिवार से नाराजगी के चलते मैंने दूरी बना ली थी। लेकिन, यह बात परिवार वाले समझ नहीं पा रहे थे। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया। इतना ही नहीं, मुझे कैद कर लिया,  कुछ दवाईयां देने लगे और मेरा फोन तक ले लिया। मुझ पर निगरानी रखने के लिए आमिर साहब ने बॉर्डीगाड्स तक रखे हुए थे। यानी मुझे पूरी तरह दुनिया से कट कर दिया गया था। कुछ दिनों तक मैंने यह सब सहा। लेकिन जब मुझसे सिग्नेटरी राइट्स लेने की बात आई, तब मैंने विरोध किया।”

परिवार के खिलाफ जाने के बाद छोड़ा घर

फैसल खान ने आगे कहा कि “परिवार के खिलाफ जाने के बाद मैंने घर छोड़ दिया। मैं अपने दोस्त के पास गया जो पुलिस में था। उसने कहा कि आपके परिवार वालों ने प्राइवेट अस्पताल से टेस्ट करवाकर आपको पागल करार करने की कोशिश की है। लेकिन, जब कोर्ट केस होगा तब सरकारी अस्पताल के टेस्ट पर ही विश्वास किया जाएगा। तब मैंने सरकारी अस्पताल से टेस्ट करवाया। कई सालों तक कोर्ट में केस भी चला। लेकिन अंतत: मैं जीत गया। कोर्ट ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं पागल नहीं हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि “इस दौरान मेरे पिताजी ने मेरा साथ दिया। उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी तो वह अलग रह रहे थे। लेकिन जब कोर्ट केस हुआ और दुनिया को पता चला कि मेरे ऊपर जुर्म ढाया जा रहे है तब पिताजी ने मेरा साथ दिया।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी कस्टडी को लेकर भी केस चलाया गया था।

फैसल की कस्टडी को लेकर चला केस

फैसल ने आगे कहा कि “आमिर ने कोर्ट में कहा कि मेरी कस्टडी उन्हें दी जाए, मैं उसका ख्याल रखूंगा। लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था। मैं खुद उस वक्त तक 18 प्लस हो चुका था। मैं चाहता था कि मैं खुद अपना ख्याल रखूं। अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीयूं। मैंने जज साहब को भी यही बात कही। कुछ वक्त तक यह केस चला और आखिरकार मेरे हक में फैसला आया।”

Also Read: शहनाज का नाम लेने से पंकज त्रिपाठी को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, किया ये बड़ा खुलासा