India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Mother Birthday, मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और पर्सनल लाइफ में काफी एक्टिव हैं। इन दिनों फिल्मों से दूर और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बीता रहें हैं। पिछले कुछ दिनों से एक्टर दोस्तों के साथ घर पर पार्टी तो कभी आउटडोर गेम खेलते नजर आए। अब आमिर खान ने अपनी मां जीनत हुसैन का 89वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस दौरान खास मेहमानों ने शिरकत की। एक्टर की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहें है।

आमिर खान ने मनाया मां का जन्मदिन

आपको बता दें कि हाल ही में आमिर फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी में शामिल हुए थे। वहीं मंगलवार को एक्टर ने अपनी मां का 89वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया।

इस दौरान उन्होंने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी, जिसमे उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल हुई। इस फोटो में आमिर खान और किरण राव बैठे नजर आ रहें हैं और खास मोमेंट्स को एंजॉय कर रहें हैं। जब भी दोनों साथ में होते हैं वो हमेशा एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं।

मां संग केक कटवाते आए नजर

इस तस्वीर में आमिर मां के साथ केक कटवाते नजर आ रहें हैं। ये फोटोज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रतिभा सिंह बघेल ने शेयर की हैं। इस पार्टी में वो भी शामिल हुई थी। इस फोटो में आमिर की बेटी ईरा खान भी नजर आ रही है।

आमिर खान की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म के बाद से एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया था, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। इस बात की क्लियरिटी नहीं है कि वे इस फिल्म में एक्टिंग करेंगे या फिर उसे प्रोड्यूस करेंगे।