India News (इंडिया न्यूज), Aamir Khan Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। अब इसके बाद कपल पहली बार पब्लिकली साथ नजर आया है। जी हां, गौरी के साथ आमिर का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आमिर के इस वीडियो के सामने आने से पहले उनकी बेटी इरा का एक वीडियो वायरल हुआ हो रहा था जिसमें इरा अपने पिता को गले लगाकर रोती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में इरा ने किसी की तरफ ऊँगली करते हुए आमिर से बात कर रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा हो सकता है कि, इरा इस दौरान पिता के तीसरे रिश्ते पर उनसे बात कर रही हों।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर आमिर खान और गौरी स्प्रैट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे मुंबई के बांद्रा स्थित एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान खड़े हैं और गौरी स्प्रैट जल्दी से आकर काम करने बैठ जाती हैं। इसके बाद आमिर खान भी कार में बैठकर चले जाते हैं। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
दूसरे को 25 सालों से जानते हैं गौरी-आमिर
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अरे वाह, क्या बात है!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जोड़ी अच्छी लगती है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘बेस्ट कपल।’ एक और ने कहा, ‘अच्छी बात है।’ लोगों ने इस वीडियो पर ऐसे कमेंट किए हैं। गौरतलब है कि आमिर खान और गौरी स्प्रैट एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं।
आमिर की बहन का रिएक्शन आया सामने
जी हां, हाल ही में गौरी को लेकर कई बातें सामने आई हैं। अगर गौरी की बात करें तो उनका एक 6 साल का बेटा भी है। गौरी बेंगलुरु में रहती हैं और उनका परिवार साउथ इंडिया से है। जब आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड को मीडिया से मिलवाया तो इस पर उनकी बहन का भी रिएक्शन आया। जी हां, आमिर की बहन निखत ने इस पर कहा था कि मैं उन दोनों के लिए बेहद खुश हूं और उनकी खुशहाली की कामना करती हूं।