India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Announces His Next Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा कर दी है। बता दें कि साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद आमिर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। वहीं, अब फिर से मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिल्मों में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा कर दी है, जिसको लेकर फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है।
आमिर खान ने की अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा
आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने किया है। हाल ही में एक कॉन्कलेव के दौरान एक्टर ने बताया कि वो बहुत जल्द अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहें हैं। आमिर ने कहा, “मैंने अभी अपनी आने वाली फिल्म के बारे में पब्लिकली ज्यादा चर्चा नहीं की है। फिलहाल, मैं बस फिल्म का नाम ही बता सकता हूं। फिल्म का नाम ‘सितारे जमीन पर’ है। ये फिल्म मेरी पुरानी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से थोड़ा मेल खाती है।”
आमिर खान ने बताई फिल्म की कहानी
इसके आगे एक्टर आमिर खान ने कहा, “हांलाकि, तारे जमीन पर की कहानी थोड़ी इमोशनल थी, लेकिन इस फिल्म को देखकर आपको खूब हंसी आएगी। सितारे जमीन पर में 9 बच्चों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्हें कई सारे इशूज होते हैं। मैं ये दावा कर सकता हूं कि फिल्म को देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है।” बता दें कि आमिर की ये फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी। वहीं, जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहें हैं।
Read Also: Zareen Khan को धोखाधड़ी मामले में मिली राहत, अरेस्ट वारंट हुआ कैंसिल (indianews.in)