India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Completes 35 Years in Bollywood, मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) को इस फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो गए हैं। इन 35 सालों में उन्होंने कई बड़ी फिल्में दी हैं। आज ही के दिन उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रिलीज हुई थी। जिसके चलते उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खिताब भी दिया गया। आमिर के लिए कहा जाता है कि वो साल में सिर्फ एक ही फिल्म लाते हैं और उसी से छा जाते हैं। लेकिन उनका ये जलवा पिछले कुछ सालों से चलता हुआ नजर नहीं आ रहा। आमिर खान अपने खुद के बनाए हुए रास्तों पर चलना पसंद करते हैं। वो फिल्म की कहानी को नए सिरे से गढ़ना पसंद करते हैं।
बता दें कि 80 से 90 के दशक के दौरान जब बात प्यार भरी फिल्मों की होती थी तो मेकर्स को हमेशा एक ऐसे चेहरे की तलाश हुआ करती थी जिसके चेहरे पर मासूमियत हो। एक ऐसा युवा एक्टर जो अपने चेहरे से ये यकीन दिला पाए कि वो प्यार करना जानता है। आमिर खान को भी उनकी पहली फिल्म के लिए इन्हीं शर्तों पर चुना गया था। आमिर खान ने जब फिल्मों में कदम रखा था तो वो काफी भोले-भाले और मासूम दिखाई देते थे।
आपको बता दें कि फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ एक लव स्टेरी थी। इस फिल्म को उस जनरेशन के हर शख्स से काफी प्यार मिला। इस फिल्म की कहानी भले ही कुछ खास अलग न हो, लेकिन इसमें एक ताजगी थी, जिसे जाहिर करना थोड़ा मुश्किल है। आमिर खान को चॉकलेट बॉय की इमेज में देखा जाने लगा था। शुरुआती दौर में आमिर ने लव स्टोरी टाइप की ही कुछ फिल्में की थीं। लेकिन जल्द ही उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सिर्फ यही नहीं कर सकते, उन्हें कुछ अलग भी करना होगा।
आमिर खान आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे, जिसने उन्हें काफी निराश किया। इस फिल्म के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था। लेकिन इसे फैंस का कुछ खास प्यार नहीं मिला। ऐसे में अब आमिर को एक ऐसी फिल्म की तलाश है जो एक बार फिर से हर तरफ उनके नाम का शोर मचा दे। बता दें कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं।
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…