India News (इंडिया न्यूज), Aamir Khan Next Movie: फिल्मों से छोटा सा ब्रेक लेने के बाद अभिनेता आमिर खान अब जोर-शोर से अपनी फिल्म को बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली पांच फिल्मों के बारे में पिछले दिनों में जिक्र किया था। जिनमें से फिल्म सितारे जमीन पर में वह खुद काम कर रहे हैं।
जारी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने अपने प्रोडक्शन में बनने वाली एक और फिल्म के लिए फातिमा सना शेख को बतौर मुख्य कलाकार के रुप में चुन लिया है। इससे पहले फातिमा साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल और साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तान में आमिर के साथ स्क्रीन को साझा की थी। फिलहाल फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म रहेगी।
बता दें कि, लाल सिंह चड्ढा फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिलहाल वह अद्वैत फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली तिमाही में शुरू होगी। साथ ही बता दें इससे पहले आमिर ने फातिमा को मलयालम फिल्म जय जय जय जय हे की हिंदी रीमेक में साइन किया था, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पायी। लेकिन अब जिस फिल्म पर आमिर और फातिमा काम कर रहे हैं, उसकी स्क्रिप्ट से दोनों तुरंत ही जुड़ गए हैं। वह अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग पूरी करने के बाद फातिमा इस फिल्म की शूटिंग करेंगी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…