India News (इंडिया न्यूज़), Aamir Khan Son Junaid Debut As a Producer: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपने मल्टीपल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब आमिर खान एक साथ तीन फिल्में प्रोड्यूस करने जा रहें हैं। जी हां, इनमें उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की भी फिल्म शामिल है। आमिर खान ने अपने बेटे के फिल्म करियर की घोषणा की है।

बेटे जुनैद को लेकर आमिर ने कही ये बात

आपको बता दें कि आमिर खान ने हाल ही में एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने बड़े बेटे जुनैद खान को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि उनके बेटे बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। जुनैद खान फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ का निर्माण करने जा रहे हैं।

आमिर खान ने कहा, “एक निर्माता के तौर पर जुनैद मेरे पिता की तरह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है। नए डायरेक्टर और नई टीम के साथ मैं उसके काम से खुश हूं। मैं उसकी फिल्में 5 मिनट का कैमियो करने वाला हूं।”

जुनैद ने थिएटर की दुनिया को दिए 6 साल

जुनैद खान के बारे में बात करें तो सिनेमा में एंटर करने से पहले, उन्होंने थिएटर की दुनिया को 6 साल दिए हैं। उनकी थीएट्रिकल जर्नी अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी की बर्टोल्ट ब्रेख्त की ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ के साथ शुरू हुई, जो युद्ध की संवेदनहीनता को उजागर करने वाला एक दमदार व्यंग्य है।

आमिर खान ये 3 फिल्में करेंगे प्रोड्यूस

आमिर खान आने वाले समय मे 3 फिल्मों को प्रोड्यूसर करने वाले हैं। इनमें किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ और बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ शामिल है। तीसरी फिल्म की बात करें तो ये सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ है, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्टर करेंगे।

 

Read Also: सालों बाद रैंप पर Karisma Kapoor ने बिखेरा जलवा, इन्होंने भी लूटी महफिल (indianews.in)