India News (इंडिया न्यूज़), Aamir On Ira Wedding, दिल्ली: आमिर खान की बेटी की शादी का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे है। वहीं कुछ समय पहले ही इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ इंगेजमेंट कि थी। ऐसे में आमिर के फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है क्योकि हाल में ही आई खबर के मुताबिक एक्टर ने अपनी लाडली बेटी की शादी की तारीख को अनाउंस कर दिया है।
खबरों के मुताबिक आमिर खान ने खुलासा किया कि इरा 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर से शादी रचाने वाली है। इरा और नूपुर इस साल की शुरुआत में सगाई कर चुके हैं और अब परिवार और दोस्तों के साथ एक इंटिमेट सेरेमनी में यह शादी रचाएंगे वाले है। पहले खबर यह सामने आई थी कि इरा इस साल के एंड तक शादी करने वाली है लेकिन आपकी रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने कंफर्म कर दिया है कि वह 2024 की शुरुआत में अपनी बेटी की शादी करेंगे। इसके साथ ही आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि इरा कि शादी को लेकर वह बहुत ज्यादा इमोशनल है और फैमिली मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं हो पा रही है।
इसके साथ आमिर ने डेट को कंफर्म करते हुए अपने होने वाले दामाद की भी तारीफ करते हुए कहा, “इरा की 3 जनवरी को शादी हो रही है। उसने जो लड़का चुना है, उसका नाम है, वैसे तो उसका पैट नेम पोपोये है-वह ट्रेनर है, उसके हाथ पोपोये जैसे हैं लेकिन उसका नाम नूपुर है। वह एक प्यारा लड़का है। जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो वह उनके साथ थे। वह वास्तव में ऐसा इंसान है जो उसके साथ खड़ा रहा है और इमोशनली उसका सपोर्ट किया है। मुझे खुशी है कि उसने एक ऐसा लड़का चुना है…वे दोनों एक साथ बहुत खुश हैं। वे बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं, वे वास्तव में एक-दूसरे की केयर करते हैं और एक-दूसरे की परवाह करते हैं”
अपनी बात को आगे करते हुए आमिर ने कहा, “यह एक फिल्मी डायलॉग हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि नूपुर एक बेटे की तरह है। तारे ज़मीन पर स्टार ने कहा, नूपुर बहुत अच्छा लड़का है, हमें वास्तव में लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है और उसकी मां, प्रीतम जी, वह हैं जो पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह शादी में भावुक होंगे, आमिर ने कहा, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है। परिवार में चर्चा शुरू हो चुकी है कि ‘आमिर को संभालना उस दिन’ क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं। मैं न तो अपनी मुस्कान और न ही अपने आंसुओं पर काबू पा सकता हूं”
ये भी पढ़े:
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…