India News (इंडिया न्यूज़), Ghoomer Movie Climax By Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ आज यानी 18 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके साथ ही अराध्या बच्चन का इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बनाने में खास रोल रहा है।
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन अपने स्टार फैमिली मेंबर्स की तरह ही बेहद शार्प हैं। हाल ही में इस बारे में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया, अपनी बेटी के बारे में उन्होंने बताया कि अराध्या ने उन्हें उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘घूमर’ के शानदार क्लाइमेक्स का सुझाव दे डाला।
इस बारे में जब छोटी सी अराध्या से उन्होंने सजेशन सुना तो वो हैरान रह गए कि उनकी छोटी सी बेटी अब समझदार हो गई है, कि वो अब इस तरह की फिल्मों के इमोशन्स को समझने लगी है।
दरअसल, अपने पापा के साथ अराध्या उनके फिल्म शूटिंग सेट पर जाती रहती हैं। ऐसे में एक दिन ऐसे ही ‘घूमर’ के सेट पर जब अभिषेक की बेटी अराध्या को लेकर आए तो उन्होंने बच्ची अराध्या को बताया कि ये फिल्म का अंतिम सीन है। क्लाइमेक्स में क्या होना है इस बारे में अभिषेक ने अराध्या को बता दिया। अब ऐसे में अराध्या ने बड़े ही मन के साथ उस सीन को सुना और तुरंत अपने पापा से कह दिया कि अगर हम इसमें एक चीज और ऐड करें तो सीन और भी शानदार हो जाएगा।
अराध्या ने सजेस्ट किया कि क्यों न हम क्लाइमेक्स में थोड़ा ‘घूमर’ कर एक्साइटमेंट दिखाएं। सभी को अराध्या का ये सजेशन अच्छा लगा, जिसे ऐड कर लिया गया। अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी अराध्या को इसके लिए क्रेडिट दिया है। इस पर फिल्ममेकर आर बाल्की ने कहा, “ये अराध्या का पहला आइडिया रहा। एक बच्चे के तौर पर इतनी गहराई से सोचना कमाल है। अराध्या को थैंक्यू कहना चाहूंगा।”
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…
MEA Slams American News Reports: भारतीय विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी, शुक्रवार को अमेरिकी मीडिया…