India News (इंडिया न्यूज़), Aarya 3 Release Date, दिल्ली: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों के साथ अब ओटीटी पर भी धमाल मचाती जा रही है। एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज आर्या से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। वही अब सुष्मिता अपनी सीरीज आर्या का तीसरा सीजन लेकर आ रही है। इस साल एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी सीरीज को कंप्लीट किया और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई। वहीं अब सुष्मिता ने आने वाली सीरीज की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
बता दें कि सुष्मिता सेन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा एनिमेटेड प्रोमो शेयर किया। प्रोमो के अंदर शुरुआत में पीले रंग की दीवार पर पंजे के निशान को देखा जा सकता है। वही पंजे के निशान की बाद कैमरा स्क्रीन पर जाता है। जहां पर सीरीज की रिलीज डेट दिखती है। जो 3 नवंबर है, इसके साथ ही बता दे की एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है’
आर्या 3 की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने भी अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘शेरनी का इंतजार तो हमें भी है, दहाड़ों शेरनी दहाड़ो’ वही एक और यूजर ने लिखा, ‘इस बार नवंबर होगा नो नॉनसेंस नवंबर’ वही दूसरे ने लिखा, ‘आर्या के दोनों सीजन 4 से 5 बार देखे अब जल्द ही सीजन 3 का इंतजार है यह शेरनी वापस आ गई है’
इसके साथ ही बता दे की साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर आर्या ने तीसरे सीजन के अनाउंसमेंट की थी। वहीं आर्या 3 की शूटिंग भी हाल में ही खत्म हुई है। सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू के दौरान आर्य सीजन 3 के बारे में बात करते हुए कहा था। यह आर्या सीरीज के लिए एक नया दिन है और वह इसके लिए तैयार है सीजन 3 में वह जगह-जगह जा रही हैं और अपने अतीत से मुक्त होकर अपनी कहानी लिख रही है। आर्य को रिप्लेस करना बिल्कुल ब्रांड न्यू एडवेंचर के लिए पुरानी जींस पहनने जैसा है।
ये भी पढे़:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…