India News (इंडिया न्यूज़), Aarya 3 Release Date, दिल्ली: बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों के साथ अब ओटीटी पर भी धमाल मचाती जा रही है। एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज आर्या से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। वही अब सुष्मिता अपनी सीरीज आर्या का तीसरा सीजन लेकर आ रही है। इस साल एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी सीरीज को कंप्लीट किया और लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई। वहीं अब सुष्मिता ने आने वाली सीरीज की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
आर्या के सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने
बता दें कि सुष्मिता सेन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा एनिमेटेड प्रोमो शेयर किया। प्रोमो के अंदर शुरुआत में पीले रंग की दीवार पर पंजे के निशान को देखा जा सकता है। वही पंजे के निशान की बाद कैमरा स्क्रीन पर जाता है। जहां पर सीरीज की रिलीज डेट दिखती है। जो 3 नवंबर है, इसके साथ ही बता दे की एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है’
रिलीज डेट के बाद फैंस ने जताई खुशी
आर्या 3 की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने भी अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘शेरनी का इंतजार तो हमें भी है, दहाड़ों शेरनी दहाड़ो’ वही एक और यूजर ने लिखा, ‘इस बार नवंबर होगा नो नॉनसेंस नवंबर’ वही दूसरे ने लिखा, ‘आर्या के दोनों सीजन 4 से 5 बार देखे अब जल्द ही सीजन 3 का इंतजार है यह शेरनी वापस आ गई है’
आर्य 3 के लिए सुष्मिता ने कही थी यह बात
इसके साथ ही बता दे की साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर आर्या ने तीसरे सीजन के अनाउंसमेंट की थी। वहीं आर्या 3 की शूटिंग भी हाल में ही खत्म हुई है। सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू के दौरान आर्य सीजन 3 के बारे में बात करते हुए कहा था। यह आर्या सीरीज के लिए एक नया दिन है और वह इसके लिए तैयार है सीजन 3 में वह जगह-जगह जा रही हैं और अपने अतीत से मुक्त होकर अपनी कहानी लिख रही है। आर्य को रिप्लेस करना बिल्कुल ब्रांड न्यू एडवेंचर के लिए पुरानी जींस पहनने जैसा है।
ये भी पढे़:
- Raveena Daughter Rasha: खूबसूरती में मां से कई आगे है रवीना की बेटी, तस्वीरें देख उम्र का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा
- Asian Games 2023: महिला कबड्डी टीम ने भारत को दिलाया 100वां मेडल, 72 सालों का रिकॉर्ड टूटा
- UP News: BHU ने एक बार फिर रचा इतिहास, अब इस वजह से विश्व में बजा डंका