India News (इंडिया न्यूज़), Abhinav Shukla, दिल्ली: अभिनव शुक्ला टीवी के जाने-माने एक्टर्स में से एक है। वही आखिरी बार अभिनव को बिग बॉस 14 में पत्नी रुबीना दिलैक के साथ देखा गया था। जिसके बाद से उन्होंने टेलीविजन से दूरी बना रखी है, लेकिन एक्टर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और अपनी ट्रैवलिंग से जुड़ी डिटेल्स को उनके साथ साझा करते हैं।
प्रेगनेंसी की सोशल मीडिया पर अनाउंस
वही हाल में कपल ने सोशल मीडिया पर अपने घर नन्हे मेहमान के आने की खबर भी दी थी। जिसके बाद से फैंस ने उन्हें बधाई देने लगे है। इन्हीं सबके बीच अभिनव अपने हाल में सोशल मीडिया पर एक ट्रोल का जवाब देते हुए कुछ बातों को साफ किया है।
क्यों नहीं करते पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर
अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के डाउट और सवालों को साफ किया है। उन्होंने ट्रेलर्स द्वारा पूछे गए सवालों का एक लंबा चौड़ा जवाब दिया है। इस पोस्ट में अभिनव कैप्शन में लिखते हैं, “मैं जब भी संभव हो अपने फैंस का ग्रेटिट्यूड करूंगा.. साल में कई बार.. लेकिन ट्रोलर्स और कुछ क्रिटिकल थिंकर्स के लिए मैं अक्सर नहीं, लेकिन कुछ सालों में एक बार जवाब दूंगा ताकि आप खुद को अलग-थलग महसूस न करें! तो यहां आपकी आत्मा के लिए फ्यूल है!”
बता दे की एक्टर से सवाल पूछा गया था कि वह अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ तस्वीर पोस्ट क्यों नहीं करते हैं। जिसके जवाब में एक्टर ने लिखा, “मेरा सपोर्ट घर से, बुनियादी जमीनी स्तर से शुरू होता है.. मैं बहुत कुछ करता हूं और यह सब इतना पवित्र है कि मैं इसे सार्वजनिक नहीं कर सकता। यह मेरे और उसके लिए समझना और एंजॉय करना है। ऐसा ही होगा, प्यार और देखभाल का मतलब सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखाना नहीं है”
कब आएंगे पर्दे पर नजर
अभिनव से सोशल मीडिया पर एक फैन ने सवाल किया था कि वह पर्दे पर कब वापस आएंगे। तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था। मैं कुछ जरूरी चीज कर रहा हूं, मैं उनका खुलासा नहीं कर सकता लेकिन हां जब सही समय आएगा तो सब कुछ अनाउंस कर दिया जाएगा। उनके इस सवाल के जवाब के पास फैंस यह अंदाजा लगा लिया था कि वह जल्दी पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। हो सकता है कि वह किसी ओटीटी फिल्म के साथ दमदार वापसी करें।
ये भी पढ़े:
- Animal Teaser: एनिमल के विलेन की तारीफ करती नजर आईं ईशा देओल, 2023 में चला देओल परिवार का जादू
- केंद्र ने पैंगोंग झील के पास नए इलाकों को खोला, जानें LAC के करीब पर्यटकों को जाने देने का कारण
- Sambhal Breaking : मुजफ्फरनगर स्कूल थप्पड़ कांड के बाद संभल से भी सामने आया ऐसा मामला, हिन्दू छात्र को…