इंडिया न्यूज़: (Amitabh Bachchan’s Family on Pamela Chopra Last Rite) बॉलीवुड फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा ने 74 बरस की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वही, अमिताभ बच्चन इस दुख की घड़ी में अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे।

इस दौरान अमिताभ बच्चन बेहद दुखी नज़र आ रहे थे। यश राज चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के साथ बिग बी के बेहद अच्छे रिश्ते थे। ऐसे में पामेला चोपड़ा के निधन से अमिताभ बच्चन को बड़ा झटका लगा है।

एक साथ कार में बेटे-बहू संग पहुंचे अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे हैं। जिसकी कई फोटोज़ सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

अमिताभ बच्चन के साथ इस दौरान उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी नज़र आए। बच्चन परिवार इस दौरान काफी दुखी नज़र आ रहा था। इस दौरान अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को बेहद प्यार से संभालते दिखे।