India News (इंडिया न्यूज़), Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोडी का किरदैर निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार पर यौन उच्पीड़न और टॉर्चर तरने के आरोप लगाए थे। वहीं जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने केस को लेकर नई अपडेट दी है। उनका कहना है की असित मोदी ने केस के गवाह गुरुचरण सिंह सोढ़ी को प्रभावित किया है।
इंटरव्यू में खोले राज
इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि जबसे उन्होंने गुरुचरण को अपने केस में गवाह बनाया है। उसके बाद गुरुचरण सिंह सोढ़ी के बचे हुए पैसे जो साढ़े तीन साल से अटके हुए थे उसे क्लियर कर दिया गया है।
असित मोदी पर लगाए गेहरे आरोप
मीडिया से बातचीत में जेनिफर ने असित मोदी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा “गुरुचरण मेरे केस में एक गवाह में से एक हैं, मेरे पास 9 जून को अचानक से गुरुचरण का फोन आया था और उन्होंने अचानक से मुझे मिलने के लिए कहा था। वह उन लोगों में से एक थे जिन्होंने मुझे सिंगापुर में असित मोदी से बचाया था जब उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की थी। वह मस्ती में मेरे और असित मोदी के बीच में आकर खड़े हो गए थे ताकि वो मुझे टच ना कर सके। ये उन्होंने इसलिए किया क्योंकि मैंने उन्हें असित जी के बर्ताव के बारे में उन्हें पहले बताया था”
जेनिफर ने आगे कहा “मई 2023 में गुरुचरण ने मुझे फोन करके विश्वास दिलाया था कि वो मेरे लिए गवाह बनेंगे, उन्होंने कहा था वह मीडिया में कोई कमेंट नहीं करेंगे लेकिन कोर्ट में मेरा सपोर्ट करेंगे”
पैसे किए क्लियर
जेनिफर ने बातों में आगें कहा “मैं 9 जून को गुरुचरण से मिलने गई तो उन्होंने मुझे बताया कि 8 जून को अचानक उन्हें ऑफिस में बुलाया गया था और उनके पिछले साढ़े तीन साल से अटके हुए पैसे दे दिए गए, मुझे तब एहसास हुआ कि अब वो मेरे फेवर में नहीं बोलेंगे, मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वो मेरे और असित मोदी के बीच में न्यूट्रल रहेंगे”‘
ये भी पढ़े: आम्रपाली और निरहुआ ने रचाई शादी? तस्वीर की शेयर, जाने क्या है सचाई