India News (इंडिया न्यूज़), Aditya Singh Rajput Funeral Last Farewell, मुंबई: टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत की खबर से सिर्फ इंडस्ट्री के लोग ही नहीं बल्कि सभी शौक हो गए हैं। बता दें कि सोमवार, 22 मई को एक्टर का शव अपने ही घर के बाथरूम में पाया गया था, जिसके बाद आज मंगलवार, 23 मई की शाम पोस्टमार्टम के बाद उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है। इस मौके पर इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त और उनके परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

दोपहर से ही जुटने लगे थे लोग

आपको बता दें कि एक्टर आदित्य सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के लिए उनके साथ काम करने वाले टीवी कलाकारों का दोपहर से ही एकट्ठा होना शुरू हो गया थे। जिसमें सबसे पहले करण जोटवानी, अशोक पंडित, हर्ष राजपूत, राजीव अडातिया आदि कलाकार पहुंचे। जिसके बाद ओशिवारा श्मशान में अंतिम संस्कार हुआ।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत

बताया गया कि उनके दोस्त और बिल्डिंग के वॉचमैन ने जब बाथरूम से उनका शव निकाला तो वो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। यानी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अब तक आदित्य की मौत एक रहस्य बनी हुई है। आदित्य सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही अटकलों का दौर शुरू हो गया।

आदित्य सिंह राजपूत की मौत के कारणों पर लोग लगातार तरह-तरह के दावे कर रहें हैं। ड्रग ओवरडोज का मामला भी सामने आया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्टर की मौत ड्रग ओवर डोज की वजह से हुई है।

रोहित का दावा- ड्रग ओवरडोज से मौत की खबरें अफवाह

इन सब बातों के सामने आने के बाद आदित्य के करीबी दोस्त और डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने बयान दिया है। उनका कहना है कि सामने आ रहीं ड्रग ओवरडोज से मौत की खबरें अफवाह हैं। साथ ही उन्होंने जांच चलने की बात भी कही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।