India News (इंडिया न्यूज़), Actor Rajkumar Death: अभिनेता राजकुमार अपनी अभिनय क्षमता के अलावा अपने रुतबे के लिए भी जाने जाते थे। दिग्गज अभिनेता राजकुमार ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है। उनकी एक्टिंग के अलावा उनके स्टाइल पर भी फैंस फिदा थे। कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेता के रूप में करियर बनाने से पहले राजकुमार ने पुलिस में काम किया था। हालांकि, अपने जुनून के चलते एक्टर ने ये नौकरी छोड़ दी और बॉलीवुड में नाम कमाया लेकिन जब एक्टर की मौत हुई तो उनके अंतिम संस्कार में कोई नहीं आया।
दरअसल बात ये है कि राजकुमार की इच्छा थी कि वह जब भी इस दुनिया से जाएं तो शांति से जाएं। अपनी मृत्यु से काफी पहले उन्होंने कहा था कि उनकी अंतिम यात्रा में कोई भी हिस्सा नहीं लेगा। कोई मीडिया भी शामिल नहीं होगा क्योंकि वह अपनी मौत के बाद मजाक नहीं करना चाहते थे। यह बात तब सामने आई जब अभिनेता ने मरते दम तक फिल्म में मेहुल कुमार के साथ काम किया।
मेहुल ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई कि जब हम फिल्म में उनकी मौत का सीन फिल्मा रहे थे तो उन्हें कार में सुलाया गया था। तो मैंने उन्हें अपने हाथों से फूलों की माला पहनाई, फिर उन्होंने मुझसे कहा जानी अभी पहना लो हार, जब हम जाएंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा। फिर जब शूटिंग खत्म हुई तो मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा…
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी शमशान यात्रा को लोग तमाशा बनाते हैं। वहां वो अच्छे अच्छे सफ़ेद कपड़े पहनकर आते हैं लोग, फिर मीडिया वाले भी आते हैं। इसके बाद वो मरे हुए आदमी को सम्मान देने की जगह उसता तमाशा बनाते हैं मेरी शमशान यात्रा मेरा पारिवारिक मामला है। इसलिए उसमें मेरे परिवार के अलावा कोई और शामिल नहीं होगा। बता दें कि अभिनेता राजकुमार की मौत 3 जुलाई 1996 को कैंसर की वजह से हुई थी और उनके आखिरी सफर में सिर्फ उनका परिवार ही शामिल हुआ था।
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…