पटक-पटक के अपनी पत्नी को मारते थे Shalin Bhanot, सामने आया एक्टर का असली चेहरा

एक्टर शालीन भनोट आज अपना जन्मदिन मना रहें है। शालीन इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ रहे हैं. देखा जा रहा है की बिग बॉस हाउस में शालीन की नजदीकियां एक्ट्रेस टीना दत्ता से बढ़ रही हैं. हालांकि दर्शकों को दोनों की लव स्टोरी फेक लगती है क्योंकि शालीन पहले सुम्बुल तौकीर के साथ भी प्यार-दोस्ती वाला खेल खेल चुके हैं।

हाल के एपिसोड में देखा गया की शालीन, प्रियांका और सौंदर्य से लड़ते नजर आए. जहां राशन को लेकर चल रहे झगड़े में शालीन और सौंदर्य के बीच जम कर लड़ाई हुई. उस बीच प्रियंका उन्हें फेक बोलती नजर आई , प्रियंका ने बोला जब वीकेंड का वार होता है तो ये गुस्सा कहा चला जाता है, वैसे अक्सर शो में देखा जाता है की शालीन अपने गुस्से को फेक स्माइल के पीछे छुपाते नजर आते है, शो में कई बार उनका गुस्सा देखा भी गया है. शालीन को शो में फेक पर्सनेलिटी बोला जाता है तो चलिए आपको उनकी रियल लाइफ के बारे में बताते है. तो शायद आपको उनकी रियल पर्सनेलिटी दिख जाए। घर के अंदर गुस्से को लेकर चर्चा में रहने वाले शालीन का लव एंगल अलावा शालीन शो में अपने गुस्से को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. शालीन की एक्स वाइफ ने तो उनके गुस्सैल होने के सबूत भी दिए थे.

कैसा है शालीन का एक्चुअल नेचर

बता दें बिग के घर में दो लड़कियों से दोस्ती इश्क खेल खेल रहे शालीन भनोट तलाकशुदा हैं, उनकी एक्स वाइफ टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर हैं. शालीन और दोनों की मैरिड लाइफ काफी विवादों में रही है, दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगा थे, अपनी शिकायत में दलजीत ने शालीन को गुस्सैल नेचर का बताया था।

पत्नी ने शालीन पर दर्ज किया केस

शालीन भनोट और दलजीत कौर की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी. जहां दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. जिसके बाद ये कपल अक्सर एकसाथ नजर आने लगे. दोनों ने काफी लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2009 में शालीन भनोट और दलजीत कौर ने शादी कर ली, लेकिन बहुत जल्दी ही दोनों के बीच झगड़े शुरू होने लगे, और करीब पांच साल साथ रहने के बाद 2015 में दलजीत ने शालीन से अलग होने का फैसला ले लिया था। एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए और शालीन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज करवाया था.

पत्नी संग मारपीट करते थे शालीन

शालीन की पत्नी दलजीत ने उनके ऊपर मारपीट का आरोप लग था, जिसके बाद दलजीत ने कई बड़े खुलासे किए थे, उन्होनें एक घटना का जिक्र करते हुए बताया की एक बार शालीन ने उनका गला पकड़ा और दीवार में दे मारा था, तब उनके पिता भी वहीं थे और पिता के सामने ही शालीन ने दलजीत के साथ बदसलूकी की थी. इतना ही नहीं शालीन ने एक बार दलजीत को फर्नीचर पर फेंक दिया था और 40 मिनट तक उनको कमरे में बंद कर दिया था. फिर घर के नौकर ने दलजीत को बाहर निकाला था.” यहां तक की दलजीत ने शालीन पर शादी से अलग एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखने का भी आरोप लगाया था.

Swati Singh

Recent Posts

परिवहन विभाग में अब बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी हाजिरी, 26 दिसंबर तक पंजीकरण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…

21 minutes ago

युवक की चाकू से गोदकर हत्या,आरोपी ने 3 दोस्तों के साथ दिया वारदात को अंजाम

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…

1 hour ago

नाबालिग से यौन अपराध के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकारों से मांगा जवाब

India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…

3 hours ago

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द मिलेंगे 500 से ज्यादा टीचर, शीघ्र शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

India News (इंडिया न्यूज),Teacher recruitment in UP: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द ही 500…

4 hours ago