India News (इंडिया न्यूज), Tom Bower Passes Away हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम बोवर का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। ये पूरे हॉलीवुड जगत के लिए बेहद ही दुखद समाचार था जब उन्होंने अपना एक बेहतरीन कलाकार खो दिया। बता दे कि, दिवगंत एक्टर अपने करियर के 50 साल से ज्यादा वक्त तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करके लोगो का मनोरंजन किया था।
अभिनेता को ‘डाई हार्ड 2’, ‘ग्रेज एनाटॉमी’, ‘द ऑफिस’ और ‘द हिल्स हैव आइज’ जैसी कई शानदार फिल्मों और टेलीविजन शो में उनकी मुख्य भूमिकाओं के लिए पसंद किया जाता था। हालांकि अभिनेता का निधन 30 मई को हुआ था, लेकिन उनके परिवार ने कल रात अभिनेता की मौत की खबर की ऑफिसियल अनोउंसमेंट की।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के आरोप में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर गिरफ्तार
टॉम की भाभी ने दी निधन की सूचना
जी हाँ….! बोवर की भाभी मैरी मिलर ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात के दौरान बताया कि, ”अभिनेता का निधन 30 मई को लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर पर हुआ है। साथ ही आगे उन्होंने बताया कि अभिनेता की मृत्यु नींद में ही हो गई थी। मीडिया से बात करते हुए मार्शा मैकमैनस ने भी उनकी मृत्यु की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘’मुझे दुख के साथ इस बात की पुष्टि करनी पड़ रही है. उन्होंने आगे कहा, टॉम की जिंदगी में तीन सबसे जरूरी चीजें थीं, पहली उनकी पत्नी उर्सुला, दूसरा एक्टिंग और तीसरी, दूसरे अभिनेताओं के लिए उनका जुनून।”
Hamare Baarah: कर्नाटक सरकार ने ‘हमारे बारह’ फिल्म पर लगाया प्रतिबंध, जानें वजह-Indianews
फैंस ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता की मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा जिसके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। जिसमे एक फैन ने लिखा, ‘टॉम बोवर उन अभिनेताओं में से एक थे जिन्हें मैं हमेशा देखता था, वह छोटे या सपोर्टिंग किरदार में नजर आते थे… RIP. दूसरे फैन ने कहा, बहुत दुख हुआ सुनकर…वह बेहतरीन किरदार वाले अभिनेता थे’. एक और फैन ने कहा, टॉम बोवर एक बेहतरीन इंसान थे, ‘अगर आपको टीवी और फिल्में पसंद हैं तो ऐसे लोगों को खोना मुश्किल है क्योंकि वे मीडिया के इतिहास को अपने कंधों पर लेकर चलते हैं’.