India News (इंडिया न्यूज़), Bhairavi Vaidya Death: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) का 8 अक्टूबर को निधन हो गया था। वो 67 साल की थीं। बता दें कि वो काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी। जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए भैरवी ने आखिरकार इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का 8 अक्टूबर को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं। अब हाल ही में उनकी बेटी जानकी वैद्य ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी।
बेटी जानकी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरे लिए तुम मेरी हो, मां, मम्मी, छोटी, भैरवी, एक रंगीन, निडर, रचनात्मक, देखभाल करने वाली, जिम्मेदार! एक पत्नी और एक माता-पिता से पहले एक एक्टर!!!”
इस लंबे पोस्ट में, जानकी ने अपनी मां को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जो ‘इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने’ में सक्षम थी। उन्होंने पोस्ट के एंड में लिखा, “मां शांति से रहो, मैं वादा करती हूं कि मैं एक अच्छी बच्ची बनूंगी, तुम अपना ख्याल रखना बाकी मैं कर लूंगी।”
आपको बता दें कि अपने साढ़े चार दशक के लंबे करियर में एक्ट्रेस ने कई टेलीविजन सीरियल्स के साथ-साथ नाटक और फिल्में भी की हैं। वैद्य गुजराती सिनेमा में भी एक काफी फेमस थीं। बॉलीवुड में, उन्होंने हमराज़, हेरा फेरी, व्हाट्स योर राशी, क्या दिल ने कहा और अन्य जैसे प्रोजेक्ट किए हैं। वैद्य ने अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की 1999 में आई सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में सपोर्टिंग रोल किया था। वह सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर 2001 की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में भी सपोर्टिंग आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दीं थीं। भैरवी को हाल ही में टीवी शो ‘निमा डेन्जोंगपा’ में देखा गया था।
Read Also: इस सप्ताह ये 10 टॉप OTT वेब सीरीज और फिल्में मचा रहीं धमाल, जाने लिस्ट (indianews.in)
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…