संबंधित खबरें
फैंस हुए निराश… टॉप 4से बहार हुआ ये बड़ा चेहरा, जानें टॉप 3 में अब कौन-से कंटेस्टेंटस के बीच चलेगी भिड़ंत?
पकड़ा गया बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, लगातार बदल रहा है अपना नाम, बांग्लादेशी कनेक्शन भी आया सामने
शादी के बंधन में बंधे मशहूर सिंगर Darshan Rawal, अपनी बेस्ट फ्रेंड को बना लाए दुल्हनियां
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
India News (इंडिया न्यूज), Madhuri Dixit Career: माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 15 या 16 साल की उम्र में कर दी थी। भले ही आज वह एक टॉप एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से की थी। माधुरी दीक्षित की किस्मत घर बैठे ही चमक गई। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में फिल्म अबोध से की थी। टॉप एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया, उन्होंने एक्टिंग का ख्याल अपने दिल से निकाल दिया था। फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद वह एक्टिंग की दुनिया से जुड़ गईं।
जब माधुरी दीक्षित ने 12वीं की परीक्षा दी तो वह छुट्टियों में घर पर खाली बैठी थीं। इन्हीं छुट्टियों में एक्ट्रेस को डेब्यू फिल्म का ऑफर मिला। उनके परिवार में कोई नहीं चाहता था कि वह एक्टिंग लाइन में जाएं। हर कोई उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ था। फिर भी वह न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया से जुड़ीं बल्कि एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग जगह भी बनाई। माधुरी दीक्षित को असली पहचान बनाने का पहला मौका सुभाष घई ने दिया था। इस फिल्म अबोध के लिए हिरेन नाग एक मासूम चेहरे की तलाश कर रहे थे। राजश्री प्रोडक्शन से जुड़े एक शख्स की बेटी माधुरी दीक्षित की बड़ी बहन की दोस्त थी। उन्हीं की वजह से एक्ट्रेस को घर बैठे ही अपनी पहली फिल्म का ऑफर मिला था।
डेब्यू फ्लॉप होने के बाद भी माधुरी ने 3-4 फिल्मों में काम किया। कहा जा सकता है कि माधुरी को खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला। सुभाष घई ने माधुरी को दोबारा लॉन्च किया और इस तरह माधुरी अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं। आज एक्ट्रेस की एक्टिंग और खूबसूरत मुस्कान पर करोड़ों लोग मरते हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित 1988 की फिल्म तेजाब से रातों-रात स्टार बन गईं। इस फिल्म का गाना एक दो तीन इतना हिट हुआ था कि लोग आज भी इसे पसंद करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.