India News (इंडिया न्यूज), Himani Shivpuri Birthday 2024: मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी जाना-पहचाना नाम हैं। बता दें कि एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके साथ ही हिमानी शिवपुरी ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। वहीं, मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी का आज यानी 24 अक्टूबर को 64वां जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको हिमानी शिवपुरी की जिंदगी से जुड़ी ऐसी घटनाएं बता रहें हैं, जब हिमानी शिवपुरी अपने पति की मौत से जूझ रही थीं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के दौरान अपनी जिंदगी में घटी एक बेहद दुखद घटना को याद किया है। हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 1995 में जब हिमानी शिवपुरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग कर रही थीं तो इस दौरान उनके पति की मौत हो गई थी, जिसके चलते फिल्म के क्लाइमेक्स से हिमानी शिवपुरी गायब थीं।
जबकि फिल्म की शूटिंग कर रहे लोग इस फिल्म में हिमानी शिवपुरी को अनुपम खेर के साथ दिखाना चाहते थे। क्लाइमेक्स में हिमानी शिवपुरी और अनुपम खेर की कहानी होने के बावजूद यशराज फिल्म्स ने मेरी स्थिति को समझा और आखिरकार क्लाइमेक्स बदल दिया गया।
अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के पास कुछ भी सोचने का समय नहीं था क्योंकि वो एक अनजान शहर में बिल्कुल अकेली थीं। अपने पति की अंतिम यात्रा की तैयारी करना और फिर उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाना। यह सब करना काफी मुश्किल था। इससे पहले हिमानी शिवपुरी ने एक इंटरव्यू में यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया था।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता