India News (इंडिया न्यूज़), Payal Ghosh Post, दिल्ली: बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों का जाना माना चेहेरा एक्ट्रेस पायल घोष अलग मुद्दों पर अपनी राय देने को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वहीं हाल में ही उन्होंने अपनी 11वीं फिल्म का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में कॉस्टिंग काउच को लेकर कई खुलासें किए है। पायल ने खुलासा किया की अगर आप को ज्यादा फिल्मों में काम करना है, तो “आपको सोना होगा” वहीं अब इश बयान के बाद पायल एक बार फिर चर्चा में आ चुकी हैं।
पायल घोष का चौंकाने वाला खुलासा
एक्ट्रेस पायल घोष ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी 11वीं फिल्म की घोषणा करते हुए इंडस्ट्री के अदंर के कास्टिंग काउच के बारें में कई खुलासें किए है। जिसके लिए उन्होंने लिखा, “प्यार की आग के साथ: रेड, मैं अपनी 11वीं फिल्म पूरी करूंगी, अगर मैं सोती तो आज मैं 30वीं फिल्म पूरी कर लेती”
वहीं पायल की इस पोस्ट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने कॉस्टिंग काउच के बारें में बताया है लेकिन इस पूरें मामले को समझने से पहले ही पायल ने अपनी पोस्ट को डिलीट र दिया। इसके साथ ही बता दें की इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग तो एक्ट्रेस को क्रिटिसाइज कर रहें है ल्किन कई ऐसे लोग भी है जो उनको सपोर्ट करते नजर आएं।
अनुराग कश्यप पर पायल के गंभीर आरोप
इसके साथ ही बता दें की पायल डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। पायल ने अनुराग पर यौन उत्पीड़न के साथ जबरदस्ती जैसे गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खिसों में आ गई थी।
ये भी पढ़े: कैटरीना ने विक्की के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, विक्की ने कहा ‘मेरी दुनिया..’