India News (इंडिया न्यूज), Actress Rasha Thadani: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वे जल्द ही फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। राशा की माँ रवीना टंडन और पिता अनिल थडानी दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जब से राशा ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है तभी से उनकी लाखों चाहने वाले हो गए हैं। राशा के पिता अनिल थडानी भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आइए हम जानें कि, राशा के पिता फिल्मों से कैसे जुड़े हैं।

2004 में हुई थी रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी

रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी 2004 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनमें राशा थडानी और बेटे रणबीरवर्धन थडानी शामिल हैं। रवीना टंडन जहां एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं, वहीं उनके पति अनिल थडानी फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रमुख फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। अनिल थडानी एक फिल्मी परिवार से हैं और उनके पिता कुंदन थडानी फिल्म निर्माता और निर्देशक थे। बचपन से ही फिल्मों में रुचि रखने वाले अनिल ने 1993 में अपनी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी एए फिल्म्स की शुरुआत की थी। उनकी कंपनी बॉलीवुड और साउथ की मेगा बजट फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है।

‘अल्लाह के अजाब के बाद भी…’, माथे पर टिका, मुख में बप्पा का नाम, हीना खान के सिद्धिविनायक मंदिर जाने पर भड़क उठे इस्लामिक कट्टरपंथी

बड़ी-बड़ी फिल्मों का कर चुके हैं डिस्ट्रीब्यूशन

अनिल थडानी की कंपनी ने ‘बाहुबली’, ‘देवरा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्मों के हिंदी भाग का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। यही नहीं, फिल्म ‘आजाद’ के डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी भी उनकी कंपनी के पास है, जिससे राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू होगा। इसके अलावा, प्रभास की आगामी फिल्म ‘राजा साहब’ के हिंदी वर्जन का डिस्ट्रीब्यूशन भी अनिल थडानी की कंपनी ही करेगी। इस तरह, फिल्म इंडस्ट्री में अनिल थडानी का नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। अब उनकी बेटी राशा भी इस इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह फिल्मी करियर में कितनी सफलता प्राप्त करती हैं।

युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच पहली बार सामने आईं धनश्री, मीडिया पर बरसीं, बोलीं- बस ना अब…