India News (इंडिया न्यूज), Sana Khan: सना खान को एक समय पॉपुलर एक्ट्रेस और सबसे खूबसूरत मॉडल कहा जाता था, लेकिन अब एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया को काफी पीछे छोड़ चुकी हैं। आपको बता दें कि सना खान ने साल 2020 में मौलाना मुफ्ती अनस से शादी की थी। उन्होंने शादी की तस्वीरें अचानक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थीं। पहले तो ये तस्वीरें देख हर कोई हैरान रह गया, लेकिन बाद में फैंस सना के लिए काफी खुश हुए।
सना ने ग्लैमर और फैशन की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। आपको बता दें कि सना ने साल 2023 में पहले बच्चे को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने सैयद तारिक जमील रखा था। वहीं आपको बता दें कि अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
शेयर किया वीडियो
सना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और बच्चों के बारे में बात कर रही हैं। सना कहती हैं कि जब मैंने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो मैं अपनी तीसरी तिमाही में थी। हमारे पति काफी केयरिंग हैं। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान जब डॉक्टर ने पहला लेयर काटा तो अनस बेहोश हो गया और बाद में बच्चे को देखकर रोने लगा।
उस वक्त हम दोनों ही काफी इमोशनल हो गए थे। उस वक्त मैं ज्यादा बच्चे चाहती थी, 5-10 बच्चे। पहले के जमाने में महिलाएं 10-12 बच्चे पैदा कर लेती थीं। माता-पिता बनने के बाद इंसान का स्वभाव बदल जाता है।
आध्यात्मिकता को बढ़ाएं
इसके बाद सना पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में भी बात करती हैं। सना हंसते हुए कहती हैं कि अगर आप सिर्फ एक ही चीज के बारे में सोचेंगे कि मेरे साथ ये हुआ या मेरे साथ वो हुआ तो आपको सिर्फ एक ही चीज महसूस होगी. हमें उन चीजों के प्रति ज्यादा से ज्यादा कमिटमेंट करना चाहिए। अपनी आध्यात्मिकता को बढ़ाएं। बता दें कि सना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जो इस वीडियो को देखने के बाद अपनी राय दे रहे हैं।