India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt, दिल्ली: 29 की उम्र में आलिया भट्ट ने स्टीरियोटाइप तोड़ कर बॉलीवुड में मां की नई डेफिनेशन सेट की है। क्योंकि आलिया ने रणबीर कपूर से आनन-फानन में शादी करने के तीन महीने बाद ही बेबी प्लान कर प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी। और नवंबर में नन्हीं बिटिया राहा को जन्म दिया। और बेटी के जन्म देने के 6 महीने बाद ही आलिया ने गजब का वेट लॉस कर हाल ही में हुए मेट गाला 2023 में डेब्यू किया हैं।

आलिया के साथ-साथ आलिया की मां सोनी राजदान भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में बनी रहती है। बता दें, मदर्ड डे के मौके पर सोना राजदान ने अपनी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउट पर मां की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए उनहें रोकस्टार बताया है।

ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आलिया की नानी दिखी ग्लैमरस

बता दें, सोनी राजदान द्वारा शेयर इंस्टा पहली तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। जिसमें आलिया की नानी लेक या झील के पास मौजूद पत्तथर पर बैठी ऊपर की ओर कुछ देखती हुई नजर आ रही हैं।

वही दूसरी फोटो में एक्ट्रेस की नानी बालों में बन बना कानों में बड़े-बड़े इयररिंग पहने सफेद रंग की साड़ी और स्लिवलेट ब्लाउज में नजर आ रही हैं।

 यह भी पढ़ें: किंग खान ने खत्म किया फैंस का इंतजार,’डॉन 3′ पर रितेश सिधवानी ने दिया बड़ा अपडेट