Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road
अभिनेत्री की भतीजी को छोड़ा बीच सड़क पर
इंडिया न्यूज ,नई दिल्ली
Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road : शबाना आजमी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, उन्होंने सोशल मिडिया के जरिए अपनी बतीजी के साथ हुई हरकत की जानकारी दी है। शबाना आजमी सोशल मीडिया का काफी यूज करती हैं। वह इसके जरिए अक्सर अपने फैंस से बात करती रहती हैं। मेघना विश्वकर्मा के साथ बीती बात के बारे में फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।(अभिनेत्री की भतीजी को छोड़ा बीच सड़क पर)
मेघना विश्वकर्मा जो अभिनेत्री शबाना आजमी की भतीजी हैं, उनको एक बार टैक्सी में जाते वक्त बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। मुंबई में उनको ओला टैक्सी ड्राइवर आधी रात को बीच रास्ते में उतार कर चला गया। इस बात को शबाना आजमी ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शाया है।
इस बुरे अनुभव के बारे में मेघना विश्वकर्मा ने फेसबुक पर बहुत लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उनके इस पोस्ट का लिंक अभिनेत्री शबाना ने शेयर करते हुए लिखा कि मेरी 21 वर्षीय भतीजी के साथ ओला में एक भयानक अनुभव हुआ है। यह स्वीकार करने के बिल्कुल भी लायक नहीं है।
सोशल मीडिया पर शबाना आजमी के द्वारा किया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road)
मेघना विश्वकर्मा ने अपने फेसबुक के द्वारा बताया कि मेरी ओला राइड लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट तक थी। कैब ड्राइवर ने मुझे आकर पिक किया और राइड के 5 मिनट बाद ड्राइवर को महसूस हुआ कि रास्ते में ट्रैफिक ज्यादा है
और वह देर से अपने घर पर पहुंचेगा। इसलिए ड्राइवर ने मुझे दादर ब्रिज के बीच में उतार दिया।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road) अस टाइम काफी रात हो चुकी थी और दूसरी कैब ले पाना मुश्किल था।
मेघना विश्वकर्मा ने बताया कि वह बीच रास्ते में उतरी और दादर मार्केट से होते हुए पैदल गई। और घर तक पहुंचने में उसे 2 घण्टे का वक्त लगा। असने ड्रावर का नाम मुस्तकिन खान बताया था। इस बात को लेकर अभिनेत्री के फैंस भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शबाना आजमी बेटे फरहान अख्तर की शादी के बारे में भी शोशल मिडिया पर बताया है। फरहान अख्तर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी कर ली है। दोनों की शादी जावेद अख्तर और शबाना के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस पर हुई। अनुषा डांडेकर, रिया चक्रवर्ती और फराह खान और अमृता अरोड़ा सहित कई सितारे शामिल हुए।(Actress’s Niece Left In The Middle Of The Road)
Read More: WhatsApp New Search Feature इस नए चैटिंग फीचर से यूजर एक्सपेरिंस होगा और भी शानदार
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…