India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story, दिल्ली:  फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 126.74 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं। लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर हो रहे विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। एक तरफ बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस अदा शर्मा की हाल ही में रिलीज फिल्म, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों देश भर में चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रोपेगैंडा कहने को लेकर विवाद भी खूब हो रहा है। जिस पर अब अदा शर्मा ने रिएक्शन दिया है।

अदा ने रीट्वीट कर ट्विटर यूजर पर कसा तंज

दरअसल बता दें, ट्विटर पर सुफियान खान नाम के एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट कर लिखा, “प्रोपेगैंडा फिल्म बनाकर पैसा तो कमा सकते हो, लेकिन इज्जत नहीं।” जिसके जवाब में द केरल स्टोरी की मेन लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्वीट को रीट्वीट कर तंज़ कसते हुए लिखा, “मैं आपसे पूरी तरह से सहमत हूं। शुक्रिया आपका! मुझे अब सिर्फ इंडिया से ही नहीं, दुनियाभर से इतनी इज्जत देने के लिए।”

अदा शर्मा का ट्वीट देखें

‘द केरल स्‍टोरी’ विवादों में घिरी होने के बावजूद भी 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

Also Read: गोद में गोला को ले भारती और कपिल ने नन्हीं अनायरा संग कदम से कदम मिलाकर रैप वॉक में लगाए चार चॉंद