India News (इंडिया न्यूज़), Adah Sharma, दिल्ली: 2008 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाली अदा शर्मा जो हाल ही में द केरला स्टोरी से काफी पॉपुलर को हासिल किया हैं। वही कल अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव तांडव का पाठ करते हुए नजर आ रही हैं।
अदा शर्मा ने शेयर किया वीडियो
अदा शर्मा ने 11 मई यानी कि कल अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह शिव तांडव का पाठ कर रहे हैं। इस दौरान अदा मंदिर में जमीन पर बैठी हुई है और उन्होंने पीले रंग का सूट और सफेद चुन्नी ली है। साथ ही वह ध्यान मुद्रा में बैठे हुए शिव तांडव का पाठ कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के तुरंत बाद ही काफी तेजी से वायरल हो चुका है। वही इस वीडियो में लोग अदा की काफी तारीफ भी कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन को भगवान के नाम करने पर समझदार बता रहें हैं।
कमेंट सेक्शन में तारीफों के बांधे पुल
वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट करने के बाद उसके कमेंट सेक्शन में लोगों के कॉमेंट्स की बारिश आ गई है। जहां लोगों ने अदा को सच्चा हिंदू बताते हुए उनकी तारीफ की, इसके साथ ही उन्हें हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए अच्छा बताया गया है। वही कमेंट सेक्शन में कुछ लोग ऐसे भी दिखे जो अदा की फिल्म की तारीफ करते हुए उनकी सराहना कर रहे थे।
ये भी पढ़े: अर्जुन रामपाल करने जा रहे हैं तेलुगु फिल्मों में डेब्यू, विलेन के किरदार में आएंगे नजर