India News (इंडिया न्यूज़), Adil-Rakhi Controversy, दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल को लेकर काफी सुर्खियां बनी थी। यहां तक की एक्ट्रेस ने उन पर मारपीट का आरोपी लगाया था और उनसे तलाक ले लिया था। वही आदिल कुछ समय से जेल में समय गुजर रहे थे लेकिन अब वह जेल से बाहर आ चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें उन्होंने राखी को लेकर कई बड़े खुलसी किए है। अपने खुलासों में उन्होंने राखी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। साथ ही धोखे दाढ़ी का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पैपराजी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस इंटरव्यू की कई वीडियो देखी जा सकती है। जिसमें आदिल राखी पर बड़े आरोप लगा रहे हैं।
आदिल ने इंटरव्यू में बताया की राखी पत्नी मामने के हक से उन्होंने, राखी के लिए एक-एक लाख की ड्रेस भी ली थी। वहीं दुबई में उनपर काफी खर्चा कर चुके है।
वहीं इंटरव्यू में आदिल ने यह भी बताया की राखी ने उनसे धोखे से शादी की थी। उन्होंने कहा की राखी पहले से शादी शुदा थी और बिना तलाक लिए उन्होंने आदिल से शादी की।
इसके साथ ही आदिल ने राखी के पैसे लेने डिमांड करने की बात पर कहा कि उन्होंने राखी को BMW कार दी थी। इसके साथ डाइमट का नेकलिस भी दिया था। इतना ही नहीं दुबई में घर के लिए आदिल ने 25 लाख का राखी के लिए पैसे भी भरें थे। वहीं उन्होंने घर के पेपर भी दिखाए और राखी, आदिल यानी की रादिल प्रोडक्शन के पेपर को भी मीडिया के सामने रखा।
इस वीडियों में आदिल ने दावा किया है कि राखी ने उनको ड्रग्स दिया था। जिसके बाद वह उनसे सवाल पूछ रहीं थी और वीडियो बना रही थी।
वही पैपराजी के राखी के चोट के बार में पुछने पर आदिल ने कहा की वह निशान लिपस्टिक से बनाए हुए थे।
आदिल ने बताया की राखी ने मुझपर मर्डर का आरोप लगाया है। पहले उसने माफी मागने का नाटक किया उसके बाद पुलिस के सामने मुझपर मर्डर का आरोप लगाया देखे वीडियो।
इस तरह के दावो के बाद अब सभी को राखी के रिएक्शन का इंतजार है। जिसमें सभी यह जानना चाहते है कि राखी के ऊपर लगे आरोप सहीं है या गलत।
ये भी पढ़े: बैंक के नोटिस पर सनी ने तोड़ी चुप्पी, अक्षय ने भी दी सफाई
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इस दौरान कई दिलचस्प मामले…
Viral Aliens News: लिंडा नैपोलीटानो का दावा एक रहस्यमय और विवादित घटना है
India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: बिहार में हाल के दिनों में धर्मांतरण की बढ़ती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Minister Gopal Rai: दिल्ली में वायु प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना दिया…
India News(इंडिया न्यूज़), Election Commission: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले…