मनोरंजन

Adipurush: आदिपुरुष के बदले हुए डायलॉग्स दर्शकों को नही आ रहे हैं राश, जानें किन डायलॉग्स में किए गए बदलाव

India News (इंडिया न्यूज़),Adipurush: साउथ के सुपर स्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष से फैला विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के डॉयलाग को लेकर काफी लोगों ने आप्ती जताई है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने इसमें बदलाव करने की घोषणा की। अब फिल्म में कई बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन ये बदलाव राश नहीं आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग्स तो बदल दिए हैं, लेकिन लिप्सिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। फिल्म वही पूराने डायलॉग्स की लिप्सिंग देखी जा सकती है।

फिल्म के डायलॉग्स में किए गए बदलाव

”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की….” फिल्म में हनूमान जी के इस डॉयलाग की वजह से मेकर्स को काभी कुछ सूनना पड़ा था। फिल्म केराइटर मनोज मुंतशिर हैं उन्हे अपने इस डॉयलाग की वजह से काभी भला बुरा सूनने को मिला ऐसे में मेकर्स ने इन लाइनों को बदलने का फैसला लिया। दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के पांच डायलॉग्स में बदलाव किया है। फिल्म इन सभी चेंजेस के साथ सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। लेकिन बदलाव जो बदलाव की गई हैं वो बिल्कुल भी इम्पैक्ट डालती नजर नहीं आ रही है। बता दे एक क्लिप में पवन पुत्र हनुमान जी के डायलॉग्स की नई डबिंग सुनाई पड़ रही है। जहां हनुमान जी की पूंछ में आग लगी हुई है। वो मुड़ते हैं और मेघनाद से कहते हैं- ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही।’ डायलॉग्स मे बदलाव तो हुए हैं, लेकिन लिप्सिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसकी वजह से सुनाई भले लंका दे लेकिन दिखाई बाप ही दे रहा है। आदिपुरुष जो कि 600 करोड़ के बजट में बनी है। उसमें यह शोभा नहीं दे रहा है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट

आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भारी गिरावट दर्ज की गई है। 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 140 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन ‘आदिपुरुष’ की कमाई रविवार के मुकाबले 75% से भी ज्यादा कम हो गई। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये ही कमाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 16 करोड़ रुपये ही हुआ। वहीं बात आज की करें तो, फिल्म का कलेक्शन गिरकर 10 करोड़ के आसपास आ गया है। ऐसे में कह सकते हैं कि फिल्म दर्शकों को अपने हाई बजट से लूभा पाने में असफल है।

 

यह भी पढ़ें-

 

Divyanshi Singh

Recent Posts