India News (इंडिया न्यूज़),Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरुष’ विवाद पर टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर का बयान सामने आया है उनका कहना है कि मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ में ऐसे संवादों की कल्पना कैसे की? अगर ये आज की पीढ़ी के लिए है लेकिन आप जनता के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। आप इस फिल्म का दूसरा नाम दे दीजिए।
फिल्म को दूसरा नाम दे दीजिए
टेलीविजन धारावाहिक ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर ने कहा,”मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ में ऐसे संवादों की कल्पना कैसे की? अगर ये आज की पीढ़ी के लिए है लेकिन आप जनता के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। आप इस फिल्म का दूसरा नाम दे दीजिए। लेकिन जब आप रामायण बनाते हैं तो इसके साथ कपट नहीं कर सकते क्योंकि इसे भक्ति से लोग देखते हैं।”
फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने का फैसला
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर कुछ न कुछ लगातार हो रहा है। प्रभास स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही करोड़ों की कमाई कर रही हो लेकिन इसके डायलॉग्स को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों को संवादों पर आपत्ति है, जिसके बाद लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदलने का फैसला किया है।
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बता दें कि आदिपुरुष 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। दरअसल इससे पहले यह रिकॉर्ड साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान के नाम था। अब आदिपुरुष के रिलीज होते ही पठान का ये रिकॉर्ड टूट गया है। जहां पठान ने शुरुआती तीन दिनों में 166.75 करोड़ की कमाई की थी वहीं आदिपुरुष ने शुरुआती तीन दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ये भी पढ़ें –Arvind Kejriwal: किसी भी शुभ अवसर पर विवादित बयान देना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आदत: वीरेन्द्र सचदेव