India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Ticket: साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत पतली है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की घटती कमाई देख मेकर्स काफी परेशान दिखाई दिए। प्रभास की फिल्म अब इंडिया में डबल डिजिट में भी कमाई नहीं कर पा रही हैं। जिसके बाद मेकर्स फिल्म की कमाई बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म की टिकट के दाम को घटाने का फैसला लिया है। जिससे की सब लोग हैरान है।
112 रुपये में मिलेगी फिल्म की टिकट
फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से विवादों में बनी हुई है। जिसका असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल रहा है। लोगों को पहले फिल्म के डायलॉग्स से दिक्कत थी, जिसको मेकर्स ने दर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी प्रभास और कृति की फिल्म अब इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में भी कमाई नहीं कर पा रही है। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टिकट के दाम कम करने का फैसला लिया है। प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की टिकट अब 112 रुपये में मिलेगी। इसको लेकर टी सीरीज के के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay: कानूनू विवादों में अटकी थलपति विजय की फिल्म Leo, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत