India News (इंडिया न्यूज़), Aditi Rao Hydari and Sidharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इन दिनों अपने प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, अदिति राव हैदरी, संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू हीरामंडी: द डायमंड बाजार में नजर आने वाली हैं। तो वहीं अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ (Sidharth) से गुपचुप सगाई को लेकर भी चर्चा में छाई हुई हैं। बताया गया कि अदिति राव हैदरी ने हाल ही में सिद्धार्थ से गुपचुप सगाई की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन मीडिया में कभी अपने प्यार को कबूल नहीं किया था।
इस कपल ने घरवालों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अपने नाम की अंगूठी पहनाई है। इस कपल ने फोटो शेयर कर शादी की अफवाहों का खंडन करते हुए सगाई से पर्दा उठाया, लेकिन कहीं न कहीं अब भी कई लोगों और पैपराजी को लग रहा है उन्होंने शादी भी कर ली है, लेकिन वो बताना नहीं चाह रहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहीं हैं। इस दौरान पैपराजी उन्हें शादी की बधाई दे रहें हैं। तभी एक्ट्रेस हैरान होकर कहती हैं, “नहीं हुई है अभी भई!” इसके बाद पैपराजी कहते है सच में नहीं हुई है? ऐसे में एक्ट्रेस पैपराजी के सवाल का अनसुना करते हुए निकल जाती है। अब इससे साफ हो गया है कि अदिति ने अपनी शादी की अफवाहों को खारिज कर दिया।
बीते दिनों खबर थी कि इस कपल ने अपने ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से वानापर्थी के मंदिर में सगाई की है। ये जगह एक्ट्रेस के लिए बेहद खास है, क्योंकि अदिति के नाना वानापर्थी संस्थान के आखिरी शासक थे। इसके अलावा उनका ताल्लुक एक शाही परिवार से हैं। ऐसे में उन्होंने इसे चुना।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने साल 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ के सेट से शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों को कई बार एक साथ सपोर्ट किया गया। बता दें, अदिति राव हैदरी ने सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा सालों तक नहीं चला और दोनों ने साल 2013 में तलाक ले लिया था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…